ETV Bharat / city

आंकड़ों के जरिए जानिए लॉकडाउन में छूट के बाद किस तरह प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले? - Lockdown 5.0

लॉकडाउन 5.0 में राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बता दें कि लॉकडाउन 4.0 तक प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार थी, तो वहीं लॉकडाउन 5.0 में यह आंकड़ा 11,651 तक पहुंच गया है.

Rajasthan corona update,  COVID-19, Lockdown 5.0
लॉकडाउन में छूट के बाद बढ़े मामले
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन 5.0 में प्रदेश सरकार की ओर से दी गई रियायतों के बाद एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा शुरू हो गया है. लॉकडाउन के दौरान जहां रोज करीब 150 मरीज सामने आ रहे थे, तो वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 250-300 पर पहुंच गया है. माना जा रहा है कि जो प्रवासी लगातार प्रदेश में आ रहे हैं, उसके बाद एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

लॉकडाउन में छूट के बाद बढ़े मामले

वर्तमान समय की बात करें तो प्रदेश में 3281 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. राजस्थान के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां लॉकडाउन 5.0 में दी गई रियायत के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. जिसमें भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और पाली आदि जिले शामिल हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों की बात की जाए तो लॉकडाउन खुलने के दौरान कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा करीब 9,000 था, तो वहीं अब यह बढ़कर 11,651 पर पहुंच गया है.

पढ़ें- ACB ने RSRDC विभाग में 3 लाख से अधिक की रिश्वत के साथ 3 लोगों को दबोचा

जिला1 जून11 जूनबढ़े
अलवर59173114
भरतपुर297894597
चूरू11317663
जयपुर20272427400
झालावाड़26933768
झुंझुनू13719255
जोधपुर15621985423
नागौर45652064
पाली517685168
सिरोही16421955
कोटा47753760

आंकड़ों से पता चलता है कि प्रदेश के 10 प्रमुख ऐसे जिले जहां लॉकडाउन में छूट देने के बाद एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अंतर राज्य सीमाओं पर नियंत्रण के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

राजस्थान का कुल आंकड़ा

तारीखकुल पॉजिटिवएक्टिव केस
1 जून91002688
2 जून93732735
3 जून96522699
4 जून98622545
5 जून10,0842507
6 जून10,3372605
7 जून10,5992605
8 जून10,8762513
9 जून11,2452662
10 जून11,6002772

इन आंकड़ों से पता चलता है कि जहां 1 जून को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9100, वो 10 जून तक बढ़कर 11 हजार 600 हो गई. 10 दिन के भीतर प्रदेश में 2,500 मामलों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी माना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और सरकार इसकी जांच भी करा रही है.

जयपुर. लॉकडाउन 5.0 में प्रदेश सरकार की ओर से दी गई रियायतों के बाद एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा शुरू हो गया है. लॉकडाउन के दौरान जहां रोज करीब 150 मरीज सामने आ रहे थे, तो वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 250-300 पर पहुंच गया है. माना जा रहा है कि जो प्रवासी लगातार प्रदेश में आ रहे हैं, उसके बाद एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

लॉकडाउन में छूट के बाद बढ़े मामले

वर्तमान समय की बात करें तो प्रदेश में 3281 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. राजस्थान के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां लॉकडाउन 5.0 में दी गई रियायत के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. जिसमें भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और पाली आदि जिले शामिल हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों की बात की जाए तो लॉकडाउन खुलने के दौरान कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा करीब 9,000 था, तो वहीं अब यह बढ़कर 11,651 पर पहुंच गया है.

पढ़ें- ACB ने RSRDC विभाग में 3 लाख से अधिक की रिश्वत के साथ 3 लोगों को दबोचा

जिला1 जून11 जूनबढ़े
अलवर59173114
भरतपुर297894597
चूरू11317663
जयपुर20272427400
झालावाड़26933768
झुंझुनू13719255
जोधपुर15621985423
नागौर45652064
पाली517685168
सिरोही16421955
कोटा47753760

आंकड़ों से पता चलता है कि प्रदेश के 10 प्रमुख ऐसे जिले जहां लॉकडाउन में छूट देने के बाद एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अंतर राज्य सीमाओं पर नियंत्रण के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

राजस्थान का कुल आंकड़ा

तारीखकुल पॉजिटिवएक्टिव केस
1 जून91002688
2 जून93732735
3 जून96522699
4 जून98622545
5 जून10,0842507
6 जून10,3372605
7 जून10,5992605
8 जून10,8762513
9 जून11,2452662
10 जून11,6002772

इन आंकड़ों से पता चलता है कि जहां 1 जून को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9100, वो 10 जून तक बढ़कर 11 हजार 600 हो गई. 10 दिन के भीतर प्रदेश में 2,500 मामलों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी माना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और सरकार इसकी जांच भी करा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.