जयपुर. कोविड-19 जन जागरूकता अभियान के तहत संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने शनिवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट से स्काउट और गाइड संगठन के जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने कहा कि सामने वाले व्यक्ति को कोरोना है, यही सोचकर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. यह प्रचार वाहन जयपुर शहर के 21 पॉइंट पर पंपलेट बांटकर लोगों को कोविड-19 के लिए जागरूक करेंगे.
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में प्रचार वाहन को प्रचार सामग्री से सजाया गया है. इस पर कोविड को लेकर जागरूकता फैलाने वाले संदेश और पोस्टर और बैनर भी लगाए गए है. रवाना होने से पहले सभी स्काउटों को कोविड-19 को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए.
पढ़ेंः पाली में 103 पाक विस्थापित बनेंगे भारतीय...8 को दी गई नागरिकता
उन्हें किस तरह से लोगों को जागरूक करना है और किस तरह से खुद का बचाव करना है, इसकी पूरी जानकारी कलेक्ट्रेट में दी गई. प्रचार वाहन के जरिए स्काउट पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक करेंगे. लोगों को बताएंगे कि कोरोना का कोई इलाज अभी तक दुनिया में नहीं है, इसका बचाव ही उपाय है.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत प्रचार वाहन रवाना किया गया है, जो जयपुर शहर के 21 चौराहों पर जाकर लोगों को लेकर जागरूक करेगा. निश्चित रूप से इस जन जागरूकता अभियान से हम कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ कर विजयी होंगे.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सतर्क है, मैं सतर्क हूं और आप भी सतर्क है, यही सोचकर कोरोना से लड़ाई लड़ी जा सकती है. हमे यही सोचना होगा कि सामने वाले व्यक्ति को कोरोना है, तभी हम कोरोना से बच सकते हैं. जागरुकता वाहन से अपील की गई कि कही भी भीड़ ना लागाए, लोगों को घर में ही रहने की अपील, सोशल डिस्टेंसिंग रखे, 5 से ज्यादा लोग जमा न हो, जिससे कोरोना से बचा जा सके.
पढ़ेंः कोरोना नहीं हुआ खत्म, लोग नहीं सुधरे तो आंकड़े यहीं नहीं रुकने वाले: चिकित्सा मंत्री
सफाई का ध्यान रखने की भी अपील की जाएगी. लोगों को बार बार हाथ साबुन से धोने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए भी लोगो को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर बीरबल सिंह, उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम युगांतर शर्मा, सहायक आयुक्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्यालय जयपुर रामजस लिखला, सीओ स्कॉउट ब्रज सुंदर मीणा, रोवर लीडर विष्णु शर्मा और केके शर्मा मौजूद रहे.