ETV Bharat / city

उपहार सहकार दीपोत्सव मेला 21 से, शिवाकाशी के पटाखे एवं एमएमटीसी के सिक्के रहेंगे आकर्षण का केंद्र - जयपुर न्यूज

राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ की ओर से 21 से 27 अक्टूबर तक सहकारी उपभोक्ता केन्द्र पर उपहार सहकार दीपोत्सव मेले लगाए जा रहे हैं. इन केंद्रों पर दिवाली पर्व से जुड़ी वस्तुएं मिलेगी. जिनमें शिवकाशी के पटाखे एवं एमएमटीसी के सिक्के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे.

जयपुर न्यूज, jaipur news
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:37 AM IST

जयपुर. दीपावली पर जयपुर में राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ 21 से 27 अक्टूबर तक सहकारी उपभोक्ता भण्डार सहित तीन सहकारी उपभोक्ता केन्द्रों पर उपहार सहकार दीपोत्सव मेला आयोजित करेगा. इन मेलों में शिवाकाशी के पटाखे एवं एमएमटीसी के सिक्के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे.

उपहार सहकार दीपोत्सव मेला 21 से

सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने गुरुवार को सहकार भवन में मेले का लोगो एवं पोस्टर का विमोचन किया. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव मेले में एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण पटाखों सहित सभी आवश्यक त्योहारी वस्तुएं सस्ते मूल्य पर उपलब्ध होंगी. बता दें कि मेले का उद्घाटन 21 अक्टूबर को होगा.

यह भी पढ़ें : कोटा: पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े 17 लाख की चोरी, वारदात CCTV में कैद

डॉ. पवन ने बताया कि केन्द्रों पर उपभोक्ताओं के लिए ब्राण्डेड वस्तुओं की ही बिक्री होगी. उन्होंने बताया कि जयपुर में तीन केन्द्रों पर नवजीवन उपहार सुपर मार्केट (भवानी सिंह रोड), वैशाली नगर एवं करधनी शॉपिंग सेन्टर, मालवीय नगर उपहार केन्द्रों पर दीपावली त्योहार से संबंधित सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जयपुर शहर में उपभोक्ता संघ और जिलों में सहकारी उपभोक्ता भंडार और सहकारी विपणन समिति की ओर से स्व दीपोत्सव मेलों का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: राजस्थान के 10 स्टार्टअप को मिलेगी वैश्विक पहचान, आई स्टार्ट के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने किया चयन

रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि दीपावली पर आयोजित इन मेलों में स्वदेशी शिवाकाशी (तमिलनाडु) के अच्छी किस्म के पटाखे मंगाये गये हैं. वहीं एमएमटीसी (भारत सरकार के उपक्रम) के सोने-चांदी के सिक्के एवं बर्तन आकर्षण का केन्द्र होंगे. दीपावली पूजन सामग्री, पटाखे, मिठाइयां, सूखे मेवे, परिधान, बैडशीट्स, धनतेरस के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं उपयोगी वस्तुएं भी उपभोक्ताओं के लिए यह उपलब्ध रहेगी.

जयपुर. दीपावली पर जयपुर में राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ 21 से 27 अक्टूबर तक सहकारी उपभोक्ता भण्डार सहित तीन सहकारी उपभोक्ता केन्द्रों पर उपहार सहकार दीपोत्सव मेला आयोजित करेगा. इन मेलों में शिवाकाशी के पटाखे एवं एमएमटीसी के सिक्के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे.

उपहार सहकार दीपोत्सव मेला 21 से

सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने गुरुवार को सहकार भवन में मेले का लोगो एवं पोस्टर का विमोचन किया. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव मेले में एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण पटाखों सहित सभी आवश्यक त्योहारी वस्तुएं सस्ते मूल्य पर उपलब्ध होंगी. बता दें कि मेले का उद्घाटन 21 अक्टूबर को होगा.

यह भी पढ़ें : कोटा: पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े 17 लाख की चोरी, वारदात CCTV में कैद

डॉ. पवन ने बताया कि केन्द्रों पर उपभोक्ताओं के लिए ब्राण्डेड वस्तुओं की ही बिक्री होगी. उन्होंने बताया कि जयपुर में तीन केन्द्रों पर नवजीवन उपहार सुपर मार्केट (भवानी सिंह रोड), वैशाली नगर एवं करधनी शॉपिंग सेन्टर, मालवीय नगर उपहार केन्द्रों पर दीपावली त्योहार से संबंधित सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जयपुर शहर में उपभोक्ता संघ और जिलों में सहकारी उपभोक्ता भंडार और सहकारी विपणन समिति की ओर से स्व दीपोत्सव मेलों का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: राजस्थान के 10 स्टार्टअप को मिलेगी वैश्विक पहचान, आई स्टार्ट के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने किया चयन

रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि दीपावली पर आयोजित इन मेलों में स्वदेशी शिवाकाशी (तमिलनाडु) के अच्छी किस्म के पटाखे मंगाये गये हैं. वहीं एमएमटीसी (भारत सरकार के उपक्रम) के सोने-चांदी के सिक्के एवं बर्तन आकर्षण का केन्द्र होंगे. दीपावली पूजन सामग्री, पटाखे, मिठाइयां, सूखे मेवे, परिधान, बैडशीट्स, धनतेरस के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं उपयोगी वस्तुएं भी उपभोक्ताओं के लिए यह उपलब्ध रहेगी.

Intro:जयपुर। दीपावली पर जयपुर में राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ 21 से 27 अक्टूबर तक सहकारी उपभोक्ता भण्डार सहित तीन सहकारी उपभोक्ता केन्द्रों पर उपहार सहकार दीपोत्सव मेला आयोजित करेगा। इन मेलो में शिवाकाशी के पटाखे एवं एमएमटीसी के सिक्के आकर्षण का केन्द्र होंगे।Body:सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने गुरूवार को यहां सहकार भवन में मेले का लोगो एवं पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव मेले में एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण पटाखों सहित सभी आवश्यक त्योहारी वस्तुएं सस्ते मूल्य पर उपलब्ध होंगी। मेले का उद्घाटन 21 अक्टूबर को होगा।
डॉ. पवन ने बताया है कि केन्द्रों पर उपभोक्ताओं के लिए ब्राण्डेड वस्तुओं की ही बिक्री होगी। उन्होंने बताया कि जयपुर में तीन केन्द्रों नवजीवन उपहार सुपर मार्केट (भवानी सिंह रोड), वैशाली नगर एवं करधनी शॉपिंग सेन्टर, मालवीय नगर उपहार केन्द्रों पर दीपावली त्यौहार से सम्बन्धित सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जयपुर शहर में उपभोक्ता संघ व जिलों में सहकारी उपभोक्ता भंडार व सहकारी विपणन समिति की ओर स्व दीपोत्सव मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि दीपावली पर आयोजित इन मेलों में स्वदेशी शिवाकाशी (तमिलनाडू) के अच्छी किस्म के पटाखे मंगाये गये हैं। वहीं एमएमटीसी (भारत सरकार के उपक्रम) के सोने-चादी के सिक्के एवं बर्तन आकर्षक के केन्द्र होंगे। दीपावली पूजन सामग्री,पटाखे, मिठाइयां, सूखे मेवे, परिधान, बैडशीट्स, धनतेरस के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं उपयोगी वस्तुएं भी उपभोक्ताओं के लिए यह उपलब्ध रहेंगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.