जयपुर. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा सेंट्रल रीजन काउंसलिंग क्षेत्र के दूसरे राउंड का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. जिसमें संस्थान के द्वारा नए सीए सदस्यों को मेंबरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. दीक्षांत समारोह में लगभग 1700 सीए सदस्यों को मेंबरशिप सर्टिफिकेट दिए गए, जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड राज्य के सीए मेंबर्स को सर्टिफिकेट दिया गया.
सेंट्रल कॉउंसिल मेंबर प्रकाश शर्मा ने बताया कि सात राज्यों के सीए सदस्य शामिल है, जिनको सर्टिफिकेट दिए गए हैं. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजस्थान सरकार के डिजिआईटी महेंद्र सिंह ने कहा कि टैक्स चुकाने का दायित्व सभी लोग निभाए साथ ही सीए का काम है कि वे एकाउंट्स को सही तरीके से बनाए.
पढ़ेंः Special: संघ की तर्ज पर कांग्रेस भी तैयार करेगी प्रेरक, 14 जनवरी को होंगे इंटरव्यू
दीक्षांत समारोह जयपुर के साथ अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, कानपुर और नई दिल्ली राज्यों में आयोजित किया जा रहा है. तीन सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए प्रकाश शर्मा, सहसंयोजक सीए प्रमोद कुमार और संयोजक सतीश कुमार गुप्ता ने नए सीए सदस्यों को मेंबरशिप सर्टिफिकेट दिए. दीक्षांत समारोह में वे सीए शामिल हुए जिन्होंने राजस्थान के सीए सदस्यों की मेंबरशिप मई 2019 से अक्टूबर 2019 तक मिली है.