जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस का चुनाव परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. पहले जब 3 मार्च को नतीजे आए तो उन्हें चैलेंज करने के लिए यूथ कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली दौड़ लगाई और चुनाव में धांधली के आरोप लगाए. इन्हीं आरोपों का नतीजा हुआ कि 7 अप्रैल को यूथ कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर चुनाव परिणामों की घोषणा की तो अपने सिस्टम में हैकिंग की बात को स्वीकार करते हुए उन्होंने सुमित भगासरा की जगह मुकेश भाकर को राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किया गया.
इस परिणाम का भी विरोध कांग्रेस पार्टी को देखना पड़ रहा है. इस फैसले का विरोध प्रभावित होने वाले सुमित भगासरा ने ही नहीं किया, बल्कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े अन्य नेताओं ने भी इसका विरोध किया है. जिसमें अमरदीन फकीर भी शामिल हैं. हालात ये हो गए हैं कि अब कांग्रेस पार्टी की ये लड़ाई अदालत तक पहुंच गई है, हैकिंग के आरोपों के चलते जहां एक ओर इंडियन यूथ कांग्रेस की ओर से अज्ञात हैकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं सुमित भगासरा ने मुकेश भाकर के खिलाफ मानहानि का दावा पेश किया है.
-
इसकी निष्पक्ष जांच न हो, तब तक इस चुनाव परिणाम पर रोक लगा देनी चाहिए।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस पार्टी में आम युवा की भागीदारी को लेकर आदरणीय श्री @RahulGandhi जी का जो सपना था, वो आज हैकर्स के हाथों दम तोड़ता नजर आ रहा है, जो कि दुःखद है। 2/2@AlankarSawai @IYC @vidyarthee @SachinPilot
">इसकी निष्पक्ष जांच न हो, तब तक इस चुनाव परिणाम पर रोक लगा देनी चाहिए।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) April 9, 2020
कांग्रेस पार्टी में आम युवा की भागीदारी को लेकर आदरणीय श्री @RahulGandhi जी का जो सपना था, वो आज हैकर्स के हाथों दम तोड़ता नजर आ रहा है, जो कि दुःखद है। 2/2@AlankarSawai @IYC @vidyarthee @SachinPilotइसकी निष्पक्ष जांच न हो, तब तक इस चुनाव परिणाम पर रोक लगा देनी चाहिए।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) April 9, 2020
कांग्रेस पार्टी में आम युवा की भागीदारी को लेकर आदरणीय श्री @RahulGandhi जी का जो सपना था, वो आज हैकर्स के हाथों दम तोड़ता नजर आ रहा है, जो कि दुःखद है। 2/2@AlankarSawai @IYC @vidyarthee @SachinPilot
उधर अब इन चुनाव परिणामों के विरोध में गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना भी आ खड़े हुए हैं. इन परिणामों से पहले 7 साल तक चांदना के ही हाथों में यूथ कांग्रेस की कमान थी और उन्होंने चुनाव ऑनलाइन करवाने की जगह बैलेट के माध्यम से करवाने की मांग पहले भी रखी थी. अब चांदना ने ट्वीट करते हुए कहा कि लगातार बदल रहे चुनाव परिणाम से कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा प्रदेश का युवा ठगा हुआ महसूस कर रहा है.
पढ़ें- गहलोत सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, लिए ये 3 अहम निर्णय
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर चुनाव हैक होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि जब तक किसी स्वतंत्र एजेंसी से इन चुनाव परिणामों की निष्पक्ष जांच ना हो तब तक इन चुनाव परिणामों पर रोक लगा देनी चाहिए. उन्होंने इसके आगे लिखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में आम युवा की भागीदारी को लेकर राहुल गांधी का जो सपना था, वो आज हैकर्स के हाथों दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है, जो दुखद है.