ETV Bharat / city

LOCKDOWN: जयपुर जिले में कहीं से भी इन नंबरों पर करें शिकायत, 24 घंटे होगी सुनवाई - Supply of essential materials in Jaipur

कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने और लॉकडाउन की स्थिति में जयपुर में जरूरी सामग्री की आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर-4 में स्थापित नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों की राउंड दी क्लॉक ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

लॉकडाउन के दौरान राउंड दी क्लॉक काम करेगा जिला कलेक्ट्रेट का कंट्रोल रूम, control room of the District Collectorate
लॉकडाउन के दौरान राउंड दी क्लॉक काम करेगा जिला कलेक्ट्रेट का कंट्रोल रूम
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 8:08 AM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने और लॉकडाउन की स्थिति में शहर में समस्त जरूरी सामग्री की निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर-4 में स्थापित नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों की राउंड दी क्लॉक ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

लॉकडाउन के दौरान राउंड दी क्लॉक काम करेगा जिला कलेक्ट्रेट का कंट्रोल रूम

आदेश के अनुसार नियंत्रण कक्ष में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपखंड मजिस्ट्रेट जयपुर शहर उत्तर ओम प्रभा प्रभारी रहेंगी. शाम 5:00 बजे से रात 1:00 बजे तक सहायक कलेक्टर द्वितीय जयपुर विष्णु गोयल और रात 1:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेश डोगीवाल कंट्रोल रूम के प्रभारी होंगे.

इन अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराकर उनका जल्द निस्तारण करना होगा. साथ ही अन्य सभी संबंधित अधिकारियों एवं विभागों से संपर्क और समन्वय बनाकर प्रभावी तरीके से कार्रवाई करेंगे.

पढ़ेंः Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

जयपुर कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का नंबर- 0141- 220 2445

सीएमएचओ प्रथम में स्थित कंट्रोल रूम के नंबर- 0141-26058 और 0141-2603426

उपखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर-

  • जयपुर- 0141- 2209008
  • सांगानेर- 0141- 2731100
  • आमेर- 0141-253 0180
  • बस्सी- 01429- 226230
  • चाकसू- 9460790411
  • चोमू- 01423-223686
  • जमवारामगढ़- 01426-287333
  • दूदू- 01428- 277305
  • फागी- 01426-282187
  • सांभर- 01425 221 422
  • शाहपुरा- 01422-272173
  • विराटनगर- 01421-248076
  • पावटा- 7878770476

जयपुर. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने और लॉकडाउन की स्थिति में शहर में समस्त जरूरी सामग्री की निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर-4 में स्थापित नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों की राउंड दी क्लॉक ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

लॉकडाउन के दौरान राउंड दी क्लॉक काम करेगा जिला कलेक्ट्रेट का कंट्रोल रूम

आदेश के अनुसार नियंत्रण कक्ष में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपखंड मजिस्ट्रेट जयपुर शहर उत्तर ओम प्रभा प्रभारी रहेंगी. शाम 5:00 बजे से रात 1:00 बजे तक सहायक कलेक्टर द्वितीय जयपुर विष्णु गोयल और रात 1:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेश डोगीवाल कंट्रोल रूम के प्रभारी होंगे.

इन अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराकर उनका जल्द निस्तारण करना होगा. साथ ही अन्य सभी संबंधित अधिकारियों एवं विभागों से संपर्क और समन्वय बनाकर प्रभावी तरीके से कार्रवाई करेंगे.

पढ़ेंः Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

जयपुर कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का नंबर- 0141- 220 2445

सीएमएचओ प्रथम में स्थित कंट्रोल रूम के नंबर- 0141-26058 और 0141-2603426

उपखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर-

  • जयपुर- 0141- 2209008
  • सांगानेर- 0141- 2731100
  • आमेर- 0141-253 0180
  • बस्सी- 01429- 226230
  • चाकसू- 9460790411
  • चोमू- 01423-223686
  • जमवारामगढ़- 01426-287333
  • दूदू- 01428- 277305
  • फागी- 01426-282187
  • सांभर- 01425 221 422
  • शाहपुरा- 01422-272173
  • विराटनगर- 01421-248076
  • पावटा- 7878770476
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.