ETV Bharat / city

संविदाकर्मी भर्ती घोटाला: एसीबी ने दर्ज की प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में FIR

ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अलवर में संविदा कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में रिश्वत की मांग किए जाने के प्रकरण का खुलासा करने के बाद अब एसीबी मुख्यालय की ओर से इस पूरे प्रकरण में FIR दर्ज की गई है. ACB की ओर से इस पूरे प्रकरण में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है.

संविदाकर्मी भर्ती घोटाला, Contract worker recruitment scam
संविदाकर्मी भर्ती घोटाला
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:03 PM IST

जयपुर. ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अलवर में संविदा कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में रिश्वत की मांग किए जाने के प्रकरण का खुलासा करने के बाद अब एसीबी मुख्यालय की ओर से इस पूरे प्रकरण में FIR दर्ज की गई है.

दरअसल, ACB की ओर से इस पूरे प्रकरण में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया की एसीबी इंटेलिजेंस की सूचना पर संविदा कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में किए जा रहे घोटाले का खुलासा करने के बाद अब प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है. प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किए गए चार आरोपी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे अनुसंधान किया जा रहा है.

ACB डीजी बीएल सोनी ने बताया की अब तक की जांच में एसीबी की ओर से प्रकरण से जुड़े हुए जितने भी साक्ष्य जुटाए गए हैं उनके आधार पर अब जांच को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा. प्रकरण से जुड़ी जितनी भी कॉल रिकॉर्डिंग है उसकी ट्रांसक्रिप्ट के आधार पर अन्य लोगों को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा. प्रकरण में अलवर सांसद बालक नाथ के पीए कुलदीप सिंह यादव की भूमिका के बारे में भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः एडवांस भुगतान के बाद भी Vaccine उपलब्ध नहीं करा रहीं कंपनियां, Rs 40 करोड़ राज्य सरकार के अटके: रघु शर्मा

संविदा कर्मियों की भर्ती का काम करने वाली फर्म एम.जे.सोलंकी के अधिकारियों और कुलदीप के बीच में रुपयों की डिमांड को लेकर एक कॉल रिकॉर्डिंग भी एसीबी के हाथ लगी है, जिसके आधार पर एसीबी की ओर से जांच की जा रही है और आवश्यकता होने पर नोटिस भेजकर कुलदीप को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

प्रकरण में अब तक यह रही एसीबी की कार्रवाई

ACB मुख्यालय की इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अलवर में नर्सिंगकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्टाफ की भर्ती का काम करने वाली फर्म एम.जे.सोलंकी की ओर से किए जा रहे घोटाले का पर्दाफाश किया गया. फर्म के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करते हुए बेरोजगार लोगों को संविदा पर लगाने के लिए डेढ़ से दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी, जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अलवर, अजमेर और जोधपुर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया.

बता दें, गिरफ्तार आरोपियों में कंपनी के फील्ड इंचार्ज भरत पूनिया, सुपरवाइजर कानाराम चौधरी, हिस्सेदार मंजिल पटेल उर्फ मिनेश पटेल और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महिपाल यादव शामिल हैं. आरोपियों से एसीबी की ओर से 20 लाख रुपए की राशि भी बरामद की गई. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अलवर के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है जिनकी भूमिका के बारे में एसीबी की ओर से जांच की जा रही है.

जयपुर. ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अलवर में संविदा कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में रिश्वत की मांग किए जाने के प्रकरण का खुलासा करने के बाद अब एसीबी मुख्यालय की ओर से इस पूरे प्रकरण में FIR दर्ज की गई है.

दरअसल, ACB की ओर से इस पूरे प्रकरण में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया की एसीबी इंटेलिजेंस की सूचना पर संविदा कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में किए जा रहे घोटाले का खुलासा करने के बाद अब प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है. प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किए गए चार आरोपी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे अनुसंधान किया जा रहा है.

ACB डीजी बीएल सोनी ने बताया की अब तक की जांच में एसीबी की ओर से प्रकरण से जुड़े हुए जितने भी साक्ष्य जुटाए गए हैं उनके आधार पर अब जांच को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा. प्रकरण से जुड़ी जितनी भी कॉल रिकॉर्डिंग है उसकी ट्रांसक्रिप्ट के आधार पर अन्य लोगों को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा. प्रकरण में अलवर सांसद बालक नाथ के पीए कुलदीप सिंह यादव की भूमिका के बारे में भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः एडवांस भुगतान के बाद भी Vaccine उपलब्ध नहीं करा रहीं कंपनियां, Rs 40 करोड़ राज्य सरकार के अटके: रघु शर्मा

संविदा कर्मियों की भर्ती का काम करने वाली फर्म एम.जे.सोलंकी के अधिकारियों और कुलदीप के बीच में रुपयों की डिमांड को लेकर एक कॉल रिकॉर्डिंग भी एसीबी के हाथ लगी है, जिसके आधार पर एसीबी की ओर से जांच की जा रही है और आवश्यकता होने पर नोटिस भेजकर कुलदीप को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

प्रकरण में अब तक यह रही एसीबी की कार्रवाई

ACB मुख्यालय की इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अलवर में नर्सिंगकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्टाफ की भर्ती का काम करने वाली फर्म एम.जे.सोलंकी की ओर से किए जा रहे घोटाले का पर्दाफाश किया गया. फर्म के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करते हुए बेरोजगार लोगों को संविदा पर लगाने के लिए डेढ़ से दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी, जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अलवर, अजमेर और जोधपुर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया.

बता दें, गिरफ्तार आरोपियों में कंपनी के फील्ड इंचार्ज भरत पूनिया, सुपरवाइजर कानाराम चौधरी, हिस्सेदार मंजिल पटेल उर्फ मिनेश पटेल और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महिपाल यादव शामिल हैं. आरोपियों से एसीबी की ओर से 20 लाख रुपए की राशि भी बरामद की गई. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अलवर के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है जिनकी भूमिका के बारे में एसीबी की ओर से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.