बीकानेर: पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाली इंदिरा गांधी नहर परियोजना से किसानों को रबी फसल के दौरान दिए जाने वाली पानी को लेकर रेगुलेशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 21 नवंबर को सुबह 6 बजे से 11 जनवरी 2025 की सुबह 6 बजे तक नहरों को 3 में से एक समूह में पानी चलाने के लिए अनिवार्य आवश्यकता समूहों का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है.
तीन चरण में होगा वितरण: सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार ग्रुपों का वरीयता समूह 21 नवंबर प्रातः 6 बजे से 29 नवंबर सायं 6 बजे तक ग, क, ख रहेगा. इसी प्रकार 29 नवंबर सायं 6 बजे से 8 दिसंबर प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग, क रहेगा. उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर प्रातः 6 बजे से 16 दिसंबर सायं 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता क, ख, ग रहेगा.
पढ़ें: जैसलमेर: सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों ने आईजीएनपी कार्यालय के बाहर डेरा डाला
16 दिसंबर से बदलेगा फिर शेड्यूल: 16 दिसंबर सायं 6 बजे से 25 दिसंबर प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ग, क, ख रहेगा. 25 दिसंबर प्रातः 6 बजे से 2 जनवरी सायं 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग,क रहेगा तथा 2 जनवरी सायं 6 बजे से 11 जनवरी प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह क, ख, ग रहेगा.