जयपुर. RERC यानि राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के टैरिफ बढ़ाने के आदेश के पहले डिस्कॉम प्रदेश के 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं से 39 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूलने जा रही है. इससे जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम उपभोक्ताओं से करीब 700 करोड़ रुपए की वसूली करेंगे और आम उपभोक्ताओं पर अगले 2 बिलों में 400 से 1000 रुपये तक का अतिरिक्त भार भी पड़ेगा.
डिस्कॉम अधिकारियों की लापरवाही से हो रही बिजली छीजत का खामियाजा और नुकसान बिजली उपभोक्ताओं के जरिए पूरा किया जाएगा. हालांकि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला का कहना है, कि ये RERC के ही आदेश हैं, लेकिन डिस्कॉम लगातार बिजली छीजत कम करने पर ध्यान दे रहा है.
यह भी पढ़ेंः होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए
ऊर्जा मंत्री ने डिस्कॉम इंजीनियरों का पक्ष लेते हुए छीजत की दर में कमी की बात कह दी, लेकिन छीजत की दर वास्तव में कम होती तो उपभोक्ताओं पर इतना अतिरिक्त भार नहीं पड़ता.