ETV Bharat / city

बढ़ेगा बिजली बिल, फ्यूल सरचार्ज का लगा करंट, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा अतिरिक्त भार - राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग

प्रदेश के करीब 48 लाख उपभोक्ताओं को अगले महीने से बढ़ा हुआ बिजली बिल मिलेगा. फ्यूल सरचार्ज 39 पैसे प्रति यूनिट वसूला जाएगा. जिसके तहत उपभोक्ता पर 400 से 1000 रुपए तक का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, अगले महीने मिलेगा बड़ा हुआ बिजली का बिल, Consumers will get increased electricity bill,
अगले महीने बढ़कर आएगा बिजली बिल
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 1:57 PM IST

जयपुर. RERC यानि राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के टैरिफ बढ़ाने के आदेश के पहले डिस्कॉम प्रदेश के 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं से 39 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूलने जा रही है. इससे जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम उपभोक्ताओं से करीब 700 करोड़ रुपए की वसूली करेंगे और आम उपभोक्ताओं पर अगले 2 बिलों में 400 से 1000 रुपये तक का अतिरिक्त भार भी पड़ेगा.

डिस्कॉम अधिकारियों की लापरवाही से हो रही बिजली छीजत का खामियाजा और नुकसान बिजली उपभोक्ताओं के जरिए पूरा किया जाएगा. हालांकि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला का कहना है, कि ये RERC के ही आदेश हैं, लेकिन डिस्कॉम लगातार बिजली छीजत कम करने पर ध्यान दे रहा है.

अगले महीने बढ़कर आएगा बिजली बिल

यह भी पढ़ेंः होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए

ऊर्जा मंत्री ने डिस्कॉम इंजीनियरों का पक्ष लेते हुए छीजत की दर में कमी की बात कह दी, लेकिन छीजत की दर वास्तव में कम होती तो उपभोक्ताओं पर इतना अतिरिक्त भार नहीं पड़ता.

जयपुर. RERC यानि राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के टैरिफ बढ़ाने के आदेश के पहले डिस्कॉम प्रदेश के 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं से 39 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूलने जा रही है. इससे जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम उपभोक्ताओं से करीब 700 करोड़ रुपए की वसूली करेंगे और आम उपभोक्ताओं पर अगले 2 बिलों में 400 से 1000 रुपये तक का अतिरिक्त भार भी पड़ेगा.

डिस्कॉम अधिकारियों की लापरवाही से हो रही बिजली छीजत का खामियाजा और नुकसान बिजली उपभोक्ताओं के जरिए पूरा किया जाएगा. हालांकि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला का कहना है, कि ये RERC के ही आदेश हैं, लेकिन डिस्कॉम लगातार बिजली छीजत कम करने पर ध्यान दे रहा है.

अगले महीने बढ़कर आएगा बिजली बिल

यह भी पढ़ेंः होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए

ऊर्जा मंत्री ने डिस्कॉम इंजीनियरों का पक्ष लेते हुए छीजत की दर में कमी की बात कह दी, लेकिन छीजत की दर वास्तव में कम होती तो उपभोक्ताओं पर इतना अतिरिक्त भार नहीं पड़ता.

Intro:1 करोड़ से 47 लाख उपभोक्ताओं को अगले महीने मिलेगा बडा हुआ बिजली का बिल
39 पैसे प्रति यूनिट वसूलेंगे फ्यूल चार्ज, उपभोक्ता पर 400 से 1000 रुपये तक का पड़ेगा अतिरिक्त्त भार
फ्यूल सरचार्ज वसूली पर ऊर्जा मंत्री का जवाब- विनियामक आयोग के है निर्देश,हम कर रहे छीजत में कमी

जयपुर (इंट्रो)
राजस्थान विद्युत अधिनियम आयोग के टैरिफ बढ़ाने के आदेश के पहले डिस्कॉम प्रदेश के 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं से 39 प्रैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूलने जा रही है। इससे जयपुर जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम लगभग 700 करोड रुपए की वसूली बिजली उपभोक्ताओं से करेंगे और आम उपभोक्ताओं पर अगले 2 बिलों में ₹400 से ₹1000 तक का भार भी पड़ेगा। मतलब डिस्कॉम अधिकारियों की लापरवाही से हो रही बिजली चीजें का खामियाजा और नुकसान बिजली उपभोक्ताओं के जरिए पूरा किया जाएगा हालांकि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था की ये आरईआरसी के ही आदेश है लेकिन डिस्कॉम लगातार बिजली छीजत कम करने पर ध्यान दे रहा है। मंत्री जी ने तो डिस्कॉम इंजीनियरों का पक्ष लेते हुए छीजत की दर में कमी की बात कह दी लेकिन यदि छीजत की दर वास्तव में कम होती तो इतना अतिरिक्त भार आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ता।

बाईट- डॉ.बी डी कल्ला, ऊर्जा मंत्री

(Edited vo pkg)


Body:बाईट- डॉ.बी डी कल्ला, ऊर्जा मंत्री

(Edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.