ETV Bharat / city

जयपुरः खातीपुरा रोड पर अंडरपास और सिविल लाइन फाटक पर आरओबी बनाने की कवायद तेज

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 8:08 PM IST

राजधानी जयपुर के खातीपुरा रोड पर अंडरपास और सिविल लाइन फाटक पर आरओबी बनाने की कवायद तेज हो गई है. जेडीए प्रशासन इन क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए इनकी डीपीआर पर काम कर रहा है.

Construction of ROB at Civil Line Gate,  Construction of underpass on Khatipura Road
सिविल लाइन फाटक पर आरओबी बनाने की कवायद तेज

जयपुर. राजधानी के सिविल लाइंस फाटक पर आरओबी बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. अब खातीपुरा रोड पर सेना के वाहनों के लिए अंडरपास भी बनाया जाएगा. जेडीए प्रशासन इन क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए इनकी डीपीआर पर काम कर रहा है.

सिविल लाइन फाटक पर आरओबी बनाने की कवायद तेज

बजट घोषणा के बाद जमीनी स्तर पर काम शुरू होने से पहले ही कोरोना की भेंट चढ़े प्रोजेक्ट को अब फाइलों से बाहर निकाला गया है. जेडीए सिविल लाइन फाटक पर आरओबी की डीपीआर पर काम कर रहा है. इसके लिए करीब 20 लाख रुपए में एक फर्म को जिम्मेदारी दी गई है. आरओबी का एलाइनमेंट भवानी सिंह रोड से जैकब रोड और परिवहन मार्ग की दिशा में प्रस्तावित है. बजट में सिविल लाइन फाटक पर 4 लेन आरओबी की घोषणा की गई है.

पढ़ें- जैसलमेर के 417 वर्ग किलोमीटर में वेदांता करेगी तेल और गैस की खोजः अतिरिक्त मुख्य सचिव

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि सिविल लाइन फाटक पर काफी हैवी ट्रैफिक रहता है. वहां आरओबी बनाने की सीएम ने बजट घोषणा की थी, जिसकी डीपीआर लगभग बनकर तैयार है. इस संबंध में यूडीएच मंत्री से भी चर्चा की जा चुकी है. जल्द इसे टेंडरिंग स्टेज पर लाया जाएगा. वहीं, खातीपुरा रोड के दोनों तरफ मिलिट्री एरिया है और फिलहाल मिलिट्री की गाड़ियों को एक से दूसरी तरफ जाने के लिए भारी ट्रैफिक वाली सड़क से गुजरना पड़ता है.

हालांकि, अब मिलिट्री एरिया में 366 मीटर लंबा अंडरपास बनाने के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री से मंजूरी मिल चुकी है. जिसके बाद मिलिट्री ने जेडीए प्रशासन को अंडरपास बनाने के लिए चुना है. इस संबंध में जेडीसी ने बताया कि खातीपुरा रोड पर मिलिट्री की रिक्वेस्ट पर मिलिट्री वाहनों के लिए अंडरपास बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. अंडरपास के जरिए दोनों तरफ का एरिया आपस में आसानी से जुड़ जाएगा. इसके अलावा जेडीए प्रशासन ट्रैफिक सॉल्यूशन के नजरिए से जेएलएन रोड पर एक्सीडेंट पॉइंट जेडीए सर्किल और ओटीएस चौराहे पर जंक्शन इंप्रूवमेंट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी इंट्रोड्यूस करेगा.

जयपुर. राजधानी के सिविल लाइंस फाटक पर आरओबी बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. अब खातीपुरा रोड पर सेना के वाहनों के लिए अंडरपास भी बनाया जाएगा. जेडीए प्रशासन इन क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए इनकी डीपीआर पर काम कर रहा है.

सिविल लाइन फाटक पर आरओबी बनाने की कवायद तेज

बजट घोषणा के बाद जमीनी स्तर पर काम शुरू होने से पहले ही कोरोना की भेंट चढ़े प्रोजेक्ट को अब फाइलों से बाहर निकाला गया है. जेडीए सिविल लाइन फाटक पर आरओबी की डीपीआर पर काम कर रहा है. इसके लिए करीब 20 लाख रुपए में एक फर्म को जिम्मेदारी दी गई है. आरओबी का एलाइनमेंट भवानी सिंह रोड से जैकब रोड और परिवहन मार्ग की दिशा में प्रस्तावित है. बजट में सिविल लाइन फाटक पर 4 लेन आरओबी की घोषणा की गई है.

पढ़ें- जैसलमेर के 417 वर्ग किलोमीटर में वेदांता करेगी तेल और गैस की खोजः अतिरिक्त मुख्य सचिव

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि सिविल लाइन फाटक पर काफी हैवी ट्रैफिक रहता है. वहां आरओबी बनाने की सीएम ने बजट घोषणा की थी, जिसकी डीपीआर लगभग बनकर तैयार है. इस संबंध में यूडीएच मंत्री से भी चर्चा की जा चुकी है. जल्द इसे टेंडरिंग स्टेज पर लाया जाएगा. वहीं, खातीपुरा रोड के दोनों तरफ मिलिट्री एरिया है और फिलहाल मिलिट्री की गाड़ियों को एक से दूसरी तरफ जाने के लिए भारी ट्रैफिक वाली सड़क से गुजरना पड़ता है.

हालांकि, अब मिलिट्री एरिया में 366 मीटर लंबा अंडरपास बनाने के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री से मंजूरी मिल चुकी है. जिसके बाद मिलिट्री ने जेडीए प्रशासन को अंडरपास बनाने के लिए चुना है. इस संबंध में जेडीसी ने बताया कि खातीपुरा रोड पर मिलिट्री की रिक्वेस्ट पर मिलिट्री वाहनों के लिए अंडरपास बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. अंडरपास के जरिए दोनों तरफ का एरिया आपस में आसानी से जुड़ जाएगा. इसके अलावा जेडीए प्रशासन ट्रैफिक सॉल्यूशन के नजरिए से जेएलएन रोड पर एक्सीडेंट पॉइंट जेडीए सर्किल और ओटीएस चौराहे पर जंक्शन इंप्रूवमेंट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी इंट्रोड्यूस करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.