जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी संविधान दिवस के मौके पर पुष्पांजलि और गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित पार्टी से जुड़े प्रदेश के पदाधिकारियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर वक्ताओं ने भारतीय संविधान की खासियत पर भी प्रकाश डाला.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan BJP statement on Constitution) ने कहा कि संविधान में दिए गए कर्तव्यों की पालना देश के हर नागरिक का दायित्व है, जिसे हम सब को निभाना चाहिए. शर्मा ने कहा कि जो लोग राजनीतिक दल संविधान की परिभाषा को गलत तरीके से इंगित करते हैं. वह ठीक नहीं करते उनके अनुसार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जांच परख कर हमारे देश के संविधान का निर्माण किया कि सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को संविधान के अनुसार चलाया जा सके.
यह भी पढ़ें. Constitution Day: संविधान देशी लेकिन अंग्रेजों के बनाए कानूनों से आज भी हो रहे हैं फैसले
अमित शाह के दौरे को लेकर हुई बैठक
भाजपा मुख्यालय में जयपुर जिले जुड़े भाजपा नेताओं की बैठक भी हुई. जिसमें 5 दिसंबर को होने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Rajasthan Visit) के दौरे की तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक को संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया. इस दौरान हमेशा के जयपुर एयरपोर्ट से लेकर बिरला सभागार तक स्वागत के कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई. कार्यक्रम में जयपुर शहर अध्यक्ष प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के साथ ही जयपुर से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे.
हेरिटेज निगम मुख्यालय में कर्मचारियों ने ली शपथ
71वें संविधान दिवस के मौके पर शुक्रवार को विभिन्न विभागों में राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के साथ संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित करने की शपथ ली. हेरिटेज निगम मुख्यालय में उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार, विधि विभाग में सचिव अनुपमा गोयल बिजलानी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई. वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ अंबेडकर सर्किल पहुंच बाबा साहेब को नमन करते हुए, संविधान में लिखे मूल कर्तव्यों को याद किया.
यह भी पढ़ें. संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस समारोह, शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद
इस दौरान मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 125वें जन्म-दिवस के अवसर पर घोषित संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है. संविधान दिवस के अवसर पर ना सिर्फ स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का अहसास होता है बल्कि संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से अपना हक मिलता है. साथ ही लिखित मूल कर्तव्यों से नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों की याद भी दिलाता है.
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. भारत का संविधान विश्व में सबसे बड़ा लिखित संविधान है. डॉ. अंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले दलित कानून मंत्री थे और उन्होंने देशभर के दलितों के विकास एवं उत्थान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. इस अवसर पर जयपुर नगर निगम (Jaipur Municipal Corporation) के वार्ड पार्षद और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
उधर, संविधान दिवस के अवसर पर विधि एवं विधिक कार्य विभाग की सचिव अनुपमा गोयल बिजलानी ने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवा कर संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई.