जयपुर. राजधानी के बनीपार्क थाना इलाके में एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में कांस्टेबल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची बनीपार्क थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कांस्टेबल चंद्रपाल चौधरी रिजर्व पुलिस लाइन में ड्राइवर था. मंगलवार को ड्यूटी के लिए चंद्रपाल अपनी निजी गाड़ी से घर से चांदपोल रिजर्व पुलिस लाइन के लिए रवाना हुआ और उसके बाद देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा. जिस पर परिजनों द्वारा चंद्रपाल की तलाश की गई और फिर बनीपार्क थाना पुलिस को भी सूचना दी गई.
पुलिस को सूचना मिली कि झोटवाड़ा रोड पावर हाउस चौराहे के पास एक कार में कांस्टेबल का शव पड़ा हुआ है. जिस पर बनीपार्क थाना पुलिस और चंद्रपाल के परिजन मौके पर पहुंचे. उसके बाद पुलिस ने चंद्रपाल के शव को अपने कब्जे में लेकर कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. साइलेंट अटैक के चलते चंद्रपाल की मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
वहीं चंद्रपाल का शव तेज धूप में कार के अंदर ही बंद रहा, जिसके चलते शव से कई जगह चमड़ी जल कर उतर गई है. शव पर चोट के किसी भी तरह के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.