जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 13, 14 और 15 मई को होने वाले कांग्रेस के नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp camp in Udaipur) की तैयारियां जोरों से चल रही है. इस नव संकल्प शिविर को कांग्रेस पार्टी की आगे की दिशा और दशा तय करने वाला महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना जा रहा है. ऐसे में इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित एआईसीसी मुख्यालय पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक (Congress Working Committee meeting) बुलाई गई है. दिल्ली में शाम 4:30 बजे होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत 5 नेता (CM Ashok Gehlot Delhi Tour) शामिल होंगे.
बता दें, आज दिल्ली में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी और गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा शामिल होंगे. इस बैठक में उदयपुर में होने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही चिंतन शिविर के विभिन्न विषयों को लेकर बनाई गई 6 कमेटियों की ओर से तैयार की जा रही रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी.
संगठन चुनाव की तैयारियों का भी होगा आगाज: उधर, दिल्ली में आज उदयपुर में होने वाले नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp camp in Udaipur) को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठकर रणनीति (Congress Working Committee meeting) बनाएगी, तो वहीं जयपुर में आज से राजस्थान के संगठन चुनाव की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके लिए राजस्थान के संगठन चुनाव के पीआरओ बनाए गए संजय निरुपम जयपुर पहुंच चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में आज सभी 33 जिलों के लिए नियुक्त किए गए डीआरओ और प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों और निवर्तमान जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के जरिए राजस्थान में होने वाले संगठन चुनाव को लेकर कैसे काम होगा, इसे लेकर पीआरओ के साथ ही जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए जाएंगे.