ETV Bharat / city

कांग्रेस शनिवार को ब्लॉक स्तर तक करेगा विरोध प्रदर्शनः गोविंद सिंह डोटासरा

कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को प्रदेशभर में जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक धरना-प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि राजस्थान में सरकार स्थिर रहे.

Congress MLAs protest in Raj Bhavan,  Jaipur News
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को सड़कों पर उतरने की तैयारी में है. राज्य में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा की ओर से लोकतंत्र की हत्या के षड्यंत्र के खिलाफ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे.

'कांग्रेस शनिवार को ब्लॉक स्तर तक करेगा विरोध प्रदर्शन'

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा की ओर से राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जताएंगे. डोटासरा ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में लोग चाहते हैं कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करें. 8 करोड़ जनता ने जिस सरकार को चुनकर भेजा है, वह सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाएं और प्रदेश के विकास को लेकर काम कर रही है.

पढें- ऐसा पहली बार है जब सत्ता पक्ष सत्र बुलाना चाहता है और अनुमति नहीं मिल रही: CM गहलोत

'बीजेपी नहीं चाहती राजस्थान में सरकार स्थिर रहे'

डोटासरा ने कहा कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व षड्यंत्र कर रहा है और वह नहीं चाहता कि सरकार यहां पर स्थिर रहे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमारे कुछ साथियों को अपहरण कर और जबरन अपने साथ मिलाकर सरकार गिराने का प्रयास कर रहे हैं.

'हम बहुमत साबित करेंगे और फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं'

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कैबिनेट ने फैसला किया कि हम बहुमत साबित करेंगे और फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, इसलिए विधानसभा सत्र आहूत होना चाहिए. लेकिन उसके बाद भी विधानसभा सत्र आहूत करने की इजाजत नहीं दी जा रही है, इससे साफ हो गया है कि केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर रहा है.

पढ़ें- राजभवन पहुंचे विधायकों ने लगाए नारे, कहा- मांग पूरी होने तक धरने से नहीं उठेंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की ओर से किए जा रहे लोकतांत्रिक विरोधी गतिविधियों को बताने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक कांग्रेस के कार्यकर्ता शनिवार को सुबह 11:00 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे और अपनी बात जनता के समक्ष रखेंगे.

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को सड़कों पर उतरने की तैयारी में है. राज्य में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा की ओर से लोकतंत्र की हत्या के षड्यंत्र के खिलाफ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे.

'कांग्रेस शनिवार को ब्लॉक स्तर तक करेगा विरोध प्रदर्शन'

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा की ओर से राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जताएंगे. डोटासरा ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में लोग चाहते हैं कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करें. 8 करोड़ जनता ने जिस सरकार को चुनकर भेजा है, वह सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाएं और प्रदेश के विकास को लेकर काम कर रही है.

पढें- ऐसा पहली बार है जब सत्ता पक्ष सत्र बुलाना चाहता है और अनुमति नहीं मिल रही: CM गहलोत

'बीजेपी नहीं चाहती राजस्थान में सरकार स्थिर रहे'

डोटासरा ने कहा कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व षड्यंत्र कर रहा है और वह नहीं चाहता कि सरकार यहां पर स्थिर रहे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमारे कुछ साथियों को अपहरण कर और जबरन अपने साथ मिलाकर सरकार गिराने का प्रयास कर रहे हैं.

'हम बहुमत साबित करेंगे और फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं'

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कैबिनेट ने फैसला किया कि हम बहुमत साबित करेंगे और फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, इसलिए विधानसभा सत्र आहूत होना चाहिए. लेकिन उसके बाद भी विधानसभा सत्र आहूत करने की इजाजत नहीं दी जा रही है, इससे साफ हो गया है कि केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर रहा है.

पढ़ें- राजभवन पहुंचे विधायकों ने लगाए नारे, कहा- मांग पूरी होने तक धरने से नहीं उठेंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की ओर से किए जा रहे लोकतांत्रिक विरोधी गतिविधियों को बताने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक कांग्रेस के कार्यकर्ता शनिवार को सुबह 11:00 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे और अपनी बात जनता के समक्ष रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.