जयपुर. लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार 26 जून को 1 घंटे का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी. AICC की ओर से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में राजस्थान के सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस नेता शामिल होंगे. सभी कार्यकर्ता 11 बजे से 12 बजे तक शहीद स्मारक, महात्मा गांधी की प्रतिमा या स्वतंत्रता सेनानियों स्थल पर बैठकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ता 1 घंटे के लिए मौन रहेंगे. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज के नीचे बैठकर बिना किसी नारेबाजी के देश की रक्षा के लिए अपने प्राण देने वाले वीर शहीदों को याद करेंगे. राजधानी जयपुर में भी पुलिस कमिश्नरेट के पास शहीद स्मारक पर शहीदों का सलाम दिवस मनाया जाएगा. जिसमें डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश के मंत्री, कांग्रेस विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर व्याख्यान और लाइव पेंटिंग का आयोजन
15-16 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बाद LAC पर हालात खराब हो गए. भारतीय सेना ने चीन की सेना को भी इस झड़प में भारी नुकसान की बात कही लेकिन चीन की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है कि उसके कितने सैनिक इस झड़प में मारे गए.
भारत-चीन बॉर्डर पर अप्रैल महीने में ही दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थी. चीन गलवान घाटी को अपने अधिकार क्षेत्र में बता रहा है. 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हो चुका है. जिसके बाद 1965 और 1975 में दोनों सेनाओं के बीच बॉर्डर पर झड़प हुई थी. 45 साल बाद भारत चीन बॉर्डर पर इतने नाजूक हालात बने हैं.