जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की गुरुवार 20 अगस्त को जयंती है. इस दिन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में केवल पुष्पांजलि कार्यक्रम ही होगा.
लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सद्भावना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान पदाधिकारियों, निवर्तमान जिला अध्यक्षों, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वह जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर पौधारोपण और फल वितरण का कार्यक्रम करें.
पढ़ें- Exclusive: छात्र संघ चुनाव पर विचार करना संभव नहीं, पहले रेगुलर पढ़ाई पर फोकस: उच्च शिक्षा मंत्री
वहीं, हर विधायक को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में जो भी कार्यक्रम हो रहे हैं, उनमें से किसी एक कार्यक्रम में वो सम्मिलित हो. गुरुवार को होने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे.
20 अगस्त से राजस्थान में शुरू होगी 'इंदिरा रसोई'...
गुरुवार को ही राजस्थान सरकार गरीबों के पेट भरने के लिए अनूठी पहल शुरू कर रही है. प्रदेश में गहलोत सरकार 'इंदिरा रसोई' की शुरु कर रही है. जिसके तहत महज 8 रुपए में लोगों को खाना दिया जाएगा. खास बात ये रहेगी कि कोई भी व्यक्ति जब चाहे संस्था द्वारा थालियों का भुगतान कर इंदिरा रसोई द्वारा किसी को भी खाना खिला सकता है.