जयपुर. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद राजस्थान में विधानसभा के सदस्यों में किसी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस के पास जो दो सीट सहाड़ा और सुजानगढ़ थी वह कांग्रेस ने फिर से अपने कब्जे में कर ली है. वहीं, भाजपा ने अपनी राजसमंद सीट को बचा लिया है. ऐसे में विधानसभा में दोनों पार्टियों की यथास्थिति रह गई है.
पढ़ें-विधानसभा उपचुनाव 2021: राजसमंद में भाजपा ने बचाया अपना गढ़, दीप्ति किरण माहेश्वरी की जीत
बता दें, इन चुनावों में कांग्रेस ने आंकड़ों के लिहाज से काफी कुछ अर्जित किया है और कांग्रेस पार्टी के वोट प्रतिशत में विधानसभा चुनावों से तुलना की जाए तो 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जहां विधानसभा चुनावों में साल 2018 में कांग्रेस पार्टी को सुजानगढ़ में 45.60 फीसदी, सहाड़ा में 37.50 फीसदी और राजसमंद में 40 फीसदी वोट मिले थे.
तो वहीं, इन विधानसभा उपचुनाव में इन 3 विधानसभा सीटों में कांग्रेस पार्टी को 49.30 फीसदी सुजानगढ़ में, 58.20 फीसदी वोट सहाडा में और राजसमंद में 46.2 प्रतिशत वोट मिले हैं. जो बीते विधानसभा चुनाव से 10 प्रतिशत अधिक है. इसी तरीके से इन 3 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास साल 2018 में 2 विधानसभा सीटें सहाड़ा और सुजानगढ़ थी. जिनमें कांग्रेस का हार-जीत का अंतर 21132 था.
यह अंतर 2019 के लोकसभा चुनाव में 28.37% घटकर 177725 हो गया था, लेकिन अब लोकसभा चुनाव से भी तुलना की जाए तो कांग्रेस पार्टी ने 51.04 प्रतिशत अधिक वोट प्रतिशत प्राप्त करते हुए 72501 मतों की लीड बनाई है. इस लिहाज से देखा जाए तो कांग्रेस ने वोट प्रतिशत में जबरदस्त बढ़त बनाई है जो कांग्रेस पार्टी के लिए बेहतरीन माने जा सकते हैं.