जयपुर: राजस्थान में रीट परीक्षा (Reet Exam) को लेकर लगातार विवाद हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) रीट परीक्षा पेपर लीक (Reet Exam Paper Leak) होने के आरोप लगाते हुए सीबीआई (CBI) की जांच की मांग कर रही है. भाजपा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के पेपर लीक (Paper Leak) मामले में आरोपी बत्ती लाल मीणा (Batti Lal Meena) के साथ फोटो होने को भी एक मुद्दा बना रही है. तो डोटासरा इसी मुद्दे पर विरोधी पक्ष को चुनौती दे रहे हैं.
प्रशासन गांव के संग अभियान का आगाज, सीएम गहलोत ने की शुरुआत...लाभार्थियों को दिए जा रहे पट्टे
'गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में हो हमारा नाम'
रीट परीक्षा (Reet Exam) को लेकर जब गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) से सवाल हुआ तो डोटासरा ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाई. कहा कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) का रीट में बेहतरीन मैनेजमेंट और पारदर्शिता बरतने के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Record)में नाम दर्ज होना चाहिए.
'मरी बूझी लड़खड़ा रही भाजपा'
डोटासरा को लगता है कि प्रदेश सरकार का काम इतना बढ़िया है कि उसकी चौतरफा तारीफ हो रही है और यही बात भाजपा को खल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) वालों को राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की लोकप्रियता पच नहीं रही है. तंज किया- मरी बूझी लड़खड़ा रही बीजेपी, केवल नौटंकी कर रही है. इस मामले में केवल राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती है.
डोटासरा (Dotasara) ने कहा कि भाजपा 31000 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है लेकिन ऐसा गहलोत सरकार (Gehlot Government) कभी नहीं होने देगी.
तथ्य है तो सामने लाए, वरना...
पेपर लीक के आरोपों को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर भाजपा के पास पेपर लीक को लेकर कोई तथ्य हैं तो वह सामने लाएं, हमारी सरकार उसकी किसी भी एजेंसी से जांच करवाने को तैयार है लेकिन केवल आरोप लगाने मात्र से काम नहीं चलेगा इसके लिए तथ्य देने होंगे.
बत्ती लाल मीणा के साथ फोटो के बाद हुआ था विवाद
राजस्थान में जब से रीट की परीक्षा (Reet Exam) हुई है लगातार पेपर लीक (Reet Paper Leak) होने के दावे किए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में बत्ती लाल मीणा भी शामिल है, जिसकी तस्वीरें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ वायरल हुई. हालांकि डोटासरा ही नहीं बत्ती लाल मीणा की तस्वीरें किरोड़ी लाल मीणा के साथ भी थी, लेकिन क्योंकि गोविंद डोटासरा प्रदेश के शिक्षा मंत्री है ऐसे में भाजपा ने इसे एक मुद्दा बना लिया और इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) से करवाने की मांग कर रही है.
ट्विटर पर किरोड़ी लाल मीणा और गोविंद डोटासरा आमने-सामने
रीट परीक्षा में पेपर आउट होने के विरोध में धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसा. कहा कि भाजपा के सांसद कहते हैं कि 78 एमएलए आ जाओ और एमएलए कहते हैं कि इनकी बात नहीं सुनना, यह फालतू बात करते हैं. डोटासरा के इस बयान के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट के जरिए इस बयान के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा कि जब तक बेरोजगारों को न्याय नहीं मिलता, मैं उनका साथ दूंगा.
किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी और एक के बाद एक पांच ट्वीट के जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने भी किरोड़ी लाल मीणा को जवाब देते हुए कहा कि मैं आपका सम्मान करता हूं और नकल करने वालों के खिलाफ जो कार्रवाई हुई है उससे आप वाकिफ भी हैं, आपको अगर कोई आशंका है तो आप मुझसे या मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं, लेकिन बेरोजगारों को भ्रमित करने वालों का समर्थन देना उचित नहीं है.