जयपुर. राम मंदिर के फैसले के बाद लगी धारा 144 के चलते केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय धरना अब 21 और 28 नवंबर को होगा. केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का हर प्रदेश में होने वाला विरोध प्रदर्शन अब तक राजस्थान में नहीं हो सका है.
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू की गई थी. जिसके चलते पार्टी ने मुख्यालयों पर 11 नवंबर और प्रदेश स्तर पर 13 नवंबर के प्रदर्शन को स्थगित कर दिया था. लेकिन अब कांग्रेस की ओर से 21 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें-बेनीवाल के आरोपों पर यूनुस खान का पलटवार, कहा- वो क्या बोलते हैं, मैं परवाह नहीं करता
वहीं, प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन जयपुर में 28 नवंबर को किया जा सकता है. हालांकि, 28 नवंबर की जगह यह प्रदर्शन 27 या 29 नवंबर को भी किया जा सकता है. लेकिन यह प्रदर्शन 30 नवंबर से पहले कांग्रेस पार्टी को करना होगा. क्योंकि 30 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन होना है.