जयपुर. राजस्थान में एक तरफ मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर कयास चल रहे हैं तो इन कयासों के बीच राजस्थान कांग्रेस ने वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन उपचुनाव को जीतने के लिए रणनीति बनी.
धरियावद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बनाई गई समन्वय समिति के सदस्य मंत्री अशोक चांदना उपचुनाव में जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दिए. अशोक चांदना ने कहा कि पहले यह कहावत थी कि 'कांग्रेस को कांग्रेस ही हराती है', लेकिन जिस तरीके से बीते दिनों हुए सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक होकर चुनाव लड़ा और पार्टी को चुनाव में बड़ी जीत मिली. उसी तरीके से इन दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.
आलाकमान का फैसला सबको मान्य
राजस्थान में जिस तरीके से इन दिनों कैबिनेट फेरबदल की बात चल रही है और कहा जा रहा है कि कई मंत्री ऐसे हैं जिन्हें मंत्रिमंडल से हटा कर संगठन में शामिल किया जाएगा, जब अशोक चांदना से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जैसा कांग्रेस आलाकमान का आदेश होगा और सीनियर लीडर्स की इच्छा होगी वही काम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे यूथ कांग्रेस के इतने बड़े पद पर काम करने का मौका मिला. जितनी मेरी क्षमता थी उससे कहीं ज्यादा रिवार्ड मुझे पार्टी ने दिया है. अब आलाकमान और सीनियर लीडर जो फैसला करेंगे की किसे संगठन में काम करना चाहिए और किसे सरकार में वही निर्णय सबको मान्य होगा.
ये नहीं पहुंचे बैठक में
धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए सात-सात सदस्यों की कमेटी प्रदेश कांग्रेस की ओर से बनाई गई है. आज उसी कमेटी की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में चल रही है. इस बैठक में वल्लभनगर विधानसभा के लिए बनाए गए सदस्य मंत्री प्रमोद जैन भाया, मंत्री उदयलाल आंजना और विधायक गणेश घोघरा और विधायक लखन मीणा बैठक में नहीं पहुंचे.
पढ़ें- ...तो आलाकमान भी नहीं रोक पाएगा 'बगावत', उपचुनाव को लेकर पूनिया ने कही ये बड़ी बात
वहीं, धरियावद विधानसभा के उपचुनाव के लिए बनाए गए समन्वयकों में से कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा और विधायक रामलाल मीणा बैठक में नहीं पहुंचे. हालांकि, इनके बैठक में नहीं आने के पीछे राजस्थान के कई क्षेत्रों में बने बाढ़ के हालात को माना जा रहा है.