ETV Bharat / city

दांडी यात्रा की याद में Congress ने निकाला शांति मार्च, सीएम गहलोत हुए शामिल...भाजपा की जीत को दिया 'चतुराई' का नाम

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Mar 12, 2022, 1:01 PM IST

12 मार्च 1930 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ दांडी यात्रा निकाली थी. आज के ही दिन बापू ने नमक सत्याग्रह का शंखनाद किया था. उन्हीं पलों की याद में आज राजस्थान कांग्रेस ने शांति मार्च (Congress Shanti March Jaipur) निकाला. इस यात्रा में सूबे के मुखिया अशोक गहलोत शामिल हुए. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मीडिया भी खुलकर काम नहीं कर पा रही है.

Gehlot On Bjp
भाजपा की चतुराई पर बोले सीएम गहलोत

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में पहले महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद CM ने बोर्ड अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा से लम्बी मंत्रणा की. पैदल मार्च खादी बोर्ड से लेकर गांधी सर्किल तक (Congress Shanti March Jaipur) निकाला गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता को याद किया और उनकी सीख पर चलने की सलाह दी. गहलोत भाजपा की जीत पर भी बोले. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चतुराई पूर्वक बातें और हिंदुत्व को मुद्दा बनाकर सत्ता हासिल की.

भाजपा की जीत का खोला राज

भाजपा ने लोगों को किया गुमराह: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Gehlot On PM Modi) और भाजपा पर हिंदुत्व और चतुराई पूर्वक भाषण देकर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने अंग्रेजों के समय नमक सत्याग्रह करके दांडी मार्च निकालकर संदेश दिया और अंग्रेजों को झुकना पड़ा आज देश में कुछ वैसा ही माहौल है. देश मे हिंसा ओर तनाव का माहौल है, जो ठीक नहीं है.

हिन्दुत्व के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा: CM ने कहा कि देश में भाजपा चतुराई के भाषण देकर हिंदुत्व के नाम पर राजनीति (Gehlot Over Politics On Hindutva) कर रही है. हम सब हिंदू हैं लेकिन भाजपा हिंदू के नाम पर राजनीति कर ध्रुवीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चतुराई पूर्ण भाषण दिए जा रहे हैं, लेकिन चतुराई से भाषण देना अलग बात है उससे आप चुनाव जीत सकते हैं लेकिन अंततः अगर आप देश में शांति, सद्भाव ,प्यार मोहब्बत से संबंध रखेंगे, सत्य के मार्ग पर चलेंगे तभी देशवासियों का भला होगा.

अपने स्वार्थ के लिए गांधी का नाम: गहलोत ने कहा कि आज जो लोग गांधी को नहीं मानते वो केवल गांधी के नाम का इस्तेमाल राजनीति करने के लिए कर रहे हैं. PM जिस तरह से विपक्ष पर आरोप लगाते हैं IT या फिर अन्य एजेंसियों को बदनाम कर रहे हैं वो ठीक नहीं. संवैधानिक संस्थाओं के हालात सब देख रहे हैं. कैसे एक पक्षीय रेड या एक्शन लिया जा रहा है. पीएम मोदी इन संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं . लोगों को लगता है कि प्रधानमंत्री जो बोल रहे हैं वह सच होगा.

हमें सच्चाई बतानी होगी: CM बोले कि इन विपरीत परिस्थितियों में हमें आम जनता तक सच्चाई पहुंचानी होगी. सच्चाई पहुंचेगी तो भाजपा के लोग एक्सपोज होंगे. इस दौरान भाजपा के राजस्थान में बुलडोजर चलने के बयान पर भी मुख्यमंत्री ने कहा उन पर या किस पर चलेगा ये पता बाद में चलेगा.

मीडिया नहीं कर पा रही खुलकर काम: CM गहलोत ने ये भी कहा कि मीडिया सरकार की कही ही दिखा रही है. गोदी मीडिया दबाव या मजबूरी में काम कर रही है. ये देश के लिए ठीक नहीं है.

शांति मार्च सिंबॉलिक : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आज राजस्थान के शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से खादी बोर्ड मुख्यालय से लेकर गांधी सर्किल तक करीब डेढ़ किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला गया. 1930 में महात्मा गांधी की ओर से आज ही के दिन नमक सत्याग्रह के तौर पर निकाले गए दांडी मार्च के सिंबॉलिक मार्च के तौर पर मुख्यमंत्री हर साल यह मार्च निकालते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंत्री बीडी कल्ला ,प्रताप सिंह खाचरियावास और बड़ी तादाद में कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे.

गहलोत ने कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने महात्मा गांधी के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाने का निर्णय लिया ओर गांधी का सत्य और अहिंसा का मार्ग को अपनाया वो साफ बताता है कि आज महात्मा गांधी को देश ही नहीं दुनिया के लोग भी मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैदल मार्च के जरिए हम शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ के माध्यम से पूरे प्रदेश के लोगों को संदेश देने का प्रयास है कि जयपुर के अंदर एक शांति मार्च निकाला गया ताकि विश्व के अंदर शांति कायम हो.

सीएम बोले- आज जिस तरीके से यूक्रेन और रूस में युद्ध चल रहा है पूरी दुनिया कह रही है कि शांति स्थापित होनी चाहिए. शांति का मार्ग ही देश और दुनिया के हित में है. युद्ध के अंदर में कितने लोग मारे जा रहे होंगे किसी को नहीं मालूम है. ऐसे मार्च निकलते हैं इससे जन भावना पैदा होती है जो गांधी ने दिखाई थी.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में पहले महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद CM ने बोर्ड अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा से लम्बी मंत्रणा की. पैदल मार्च खादी बोर्ड से लेकर गांधी सर्किल तक (Congress Shanti March Jaipur) निकाला गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता को याद किया और उनकी सीख पर चलने की सलाह दी. गहलोत भाजपा की जीत पर भी बोले. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चतुराई पूर्वक बातें और हिंदुत्व को मुद्दा बनाकर सत्ता हासिल की.

भाजपा की जीत का खोला राज

भाजपा ने लोगों को किया गुमराह: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Gehlot On PM Modi) और भाजपा पर हिंदुत्व और चतुराई पूर्वक भाषण देकर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने अंग्रेजों के समय नमक सत्याग्रह करके दांडी मार्च निकालकर संदेश दिया और अंग्रेजों को झुकना पड़ा आज देश में कुछ वैसा ही माहौल है. देश मे हिंसा ओर तनाव का माहौल है, जो ठीक नहीं है.

हिन्दुत्व के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा: CM ने कहा कि देश में भाजपा चतुराई के भाषण देकर हिंदुत्व के नाम पर राजनीति (Gehlot Over Politics On Hindutva) कर रही है. हम सब हिंदू हैं लेकिन भाजपा हिंदू के नाम पर राजनीति कर ध्रुवीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चतुराई पूर्ण भाषण दिए जा रहे हैं, लेकिन चतुराई से भाषण देना अलग बात है उससे आप चुनाव जीत सकते हैं लेकिन अंततः अगर आप देश में शांति, सद्भाव ,प्यार मोहब्बत से संबंध रखेंगे, सत्य के मार्ग पर चलेंगे तभी देशवासियों का भला होगा.

अपने स्वार्थ के लिए गांधी का नाम: गहलोत ने कहा कि आज जो लोग गांधी को नहीं मानते वो केवल गांधी के नाम का इस्तेमाल राजनीति करने के लिए कर रहे हैं. PM जिस तरह से विपक्ष पर आरोप लगाते हैं IT या फिर अन्य एजेंसियों को बदनाम कर रहे हैं वो ठीक नहीं. संवैधानिक संस्थाओं के हालात सब देख रहे हैं. कैसे एक पक्षीय रेड या एक्शन लिया जा रहा है. पीएम मोदी इन संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं . लोगों को लगता है कि प्रधानमंत्री जो बोल रहे हैं वह सच होगा.

हमें सच्चाई बतानी होगी: CM बोले कि इन विपरीत परिस्थितियों में हमें आम जनता तक सच्चाई पहुंचानी होगी. सच्चाई पहुंचेगी तो भाजपा के लोग एक्सपोज होंगे. इस दौरान भाजपा के राजस्थान में बुलडोजर चलने के बयान पर भी मुख्यमंत्री ने कहा उन पर या किस पर चलेगा ये पता बाद में चलेगा.

मीडिया नहीं कर पा रही खुलकर काम: CM गहलोत ने ये भी कहा कि मीडिया सरकार की कही ही दिखा रही है. गोदी मीडिया दबाव या मजबूरी में काम कर रही है. ये देश के लिए ठीक नहीं है.

शांति मार्च सिंबॉलिक : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आज राजस्थान के शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से खादी बोर्ड मुख्यालय से लेकर गांधी सर्किल तक करीब डेढ़ किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला गया. 1930 में महात्मा गांधी की ओर से आज ही के दिन नमक सत्याग्रह के तौर पर निकाले गए दांडी मार्च के सिंबॉलिक मार्च के तौर पर मुख्यमंत्री हर साल यह मार्च निकालते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंत्री बीडी कल्ला ,प्रताप सिंह खाचरियावास और बड़ी तादाद में कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे.

गहलोत ने कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने महात्मा गांधी के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाने का निर्णय लिया ओर गांधी का सत्य और अहिंसा का मार्ग को अपनाया वो साफ बताता है कि आज महात्मा गांधी को देश ही नहीं दुनिया के लोग भी मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैदल मार्च के जरिए हम शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ के माध्यम से पूरे प्रदेश के लोगों को संदेश देने का प्रयास है कि जयपुर के अंदर एक शांति मार्च निकाला गया ताकि विश्व के अंदर शांति कायम हो.

सीएम बोले- आज जिस तरीके से यूक्रेन और रूस में युद्ध चल रहा है पूरी दुनिया कह रही है कि शांति स्थापित होनी चाहिए. शांति का मार्ग ही देश और दुनिया के हित में है. युद्ध के अंदर में कितने लोग मारे जा रहे होंगे किसी को नहीं मालूम है. ऐसे मार्च निकलते हैं इससे जन भावना पैदा होती है जो गांधी ने दिखाई थी.

Last Updated : Mar 12, 2022, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.