जयपुर. कृषि कानूनों के विरोध में आज 8 दिसंबर को देशभर के किसान भारत बंद कर अपना आक्रोश जता रहे हैं. भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस सेवा दल ने जयपुर के परकोटा क्षेत्र के मुख्य बाजारों में रैली निकाली और व्यापारियों को फूल देकर किसानों के समर्थन में प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की. इस दौरान छोटी चौपड़ पर सेवादल के सदस्यों ने कृषि कानून की प्रतियां भी जलाईं.
सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए विपक्ष हमलावर है. पिछले 13 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था, जिसका देश के सभी विपक्षी दलों ने समर्थन किया है. राजस्थान कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा कि पीएम मोदी किसान विरोधी हैं. सरकार किसानों के खिलाफ जो 3 कानून लेकर आई है, उनका सेवादल बहिष्कार करता है.
पढ़ें: भारत बंद का असर, प्रदेशभर की 247 मंडियों में रहा कामकाज बंद
हेम सिंह ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेगी सेवादल किसानों के साथ संघर्ष करता रहेगा. कांग्रेस सेवादल ने शहर के व्यापारियों को गुलाब का फूल देखकर भारत बंद में शामिल होने की अपील की. केंद्र सरकार के इन काले कानूनों का केवल किसान पर ही नहीं, आम मध्यमवर्गीय परिवारों पर भी असर पड़ेगा. इससे कालाबाजारी बढ़ेगी. हेम सिंह ने केंद्र सरकार पर अडानी और अंबानी के लिए बनाए गए नियम बताए.
सेवादल के कार्यकर्ताओं रैली लेकर परकोटे से छोटी चौपड़ तक पहुंचे. इसके बाद छोटी चौपड़ से अलग-अलग बाजारों के लिए रवाना हुए. इस दौरान सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर छोटी चौपड़ पर कृषि कानून की प्रतियां भी जलाईं.