ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज, गहलोत-पायलट रहेंगे मौजूद

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस आज सुबह 10 बजे प्रदर्शन करेगी. इसमें मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. साथ ही कांग्रेस पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर 'स्पीक अप अगेंस्ट पेट्रोलियम प्राइसेस' अभियान शुरू करेगी.

jaipur news, Congress protests, price hike, Petrel Diesel
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का आज विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 9:20 AM IST

जयपुर. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ एआईसीसी के निर्देशों पर राजस्थान में भी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विरोध स्वरूप धरने दिए जाएंगे. इसके बाद जिला कलेक्टर या उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से 'स्पीक अप अगेंस्ट पेट्रोलियम प्राइसेस' ऑनलाइन अभियान भी चलाया जाएगा.

इसी क्रम में राजधानी जयपुर में भी यह धरना आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश के मंत्री, कांग्रेस विधायक, कांग्रेस सांसद, पार्टी पदाधिकारी, अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. हालांकि कोरोना गाइडलाइन के चलते देर रात राजधानी जयपुर में होने वाले धरने के स्थान में परिवर्तन किया गया है, जहां पहले यह धरना जयपुर कलेक्ट्रेट पर निर्धारित किया गया था, अब यह धरना कलेक्ट्रेट के स्थान पर बनीपार्क स्थित राजस्थान युवा कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें- नाबालिग दुष्कर्म मामले में सांसद ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा- राजस्थान सरकार का काम अपराधियों को संरक्षण देना

दरअसल कोरोना के चलते सरकार की गाइडलाइन है कि सड़क पर बैठकर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. ऐसे में किसी भी तरीके के विवाद से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम पर 'स्पीक अप अगेंस्ट पेट्रोलियम प्राइसेस' ऑनलाइन अभियान भी चलाया जाएगा.

जयपुर. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ एआईसीसी के निर्देशों पर राजस्थान में भी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विरोध स्वरूप धरने दिए जाएंगे. इसके बाद जिला कलेक्टर या उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से 'स्पीक अप अगेंस्ट पेट्रोलियम प्राइसेस' ऑनलाइन अभियान भी चलाया जाएगा.

इसी क्रम में राजधानी जयपुर में भी यह धरना आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश के मंत्री, कांग्रेस विधायक, कांग्रेस सांसद, पार्टी पदाधिकारी, अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. हालांकि कोरोना गाइडलाइन के चलते देर रात राजधानी जयपुर में होने वाले धरने के स्थान में परिवर्तन किया गया है, जहां पहले यह धरना जयपुर कलेक्ट्रेट पर निर्धारित किया गया था, अब यह धरना कलेक्ट्रेट के स्थान पर बनीपार्क स्थित राजस्थान युवा कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें- नाबालिग दुष्कर्म मामले में सांसद ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा- राजस्थान सरकार का काम अपराधियों को संरक्षण देना

दरअसल कोरोना के चलते सरकार की गाइडलाइन है कि सड़क पर बैठकर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. ऐसे में किसी भी तरीके के विवाद से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम पर 'स्पीक अप अगेंस्ट पेट्रोलियम प्राइसेस' ऑनलाइन अभियान भी चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.