जयपुर. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम के विरोध में रविवार को कांग्रेस ओबीसी विभाग ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली गई. वहीं कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की.
जयपुर के संसार चंद रोड पर कांग्रेसी कार्यकर्ता कंधे पर मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकालते हुए महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को कोसते नजर आए. कांग्रेस के ओबीसी विभाग और अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज संगठन की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए, किसी ने सिलेंडर को सिर पर उठाया, तो किसी ने चूल्हा जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठी की. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
यह भी पढ़ें. पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, इंदिरा गांधी और भाखड़ा नहर से हनुमानगढ़ के किसानों को पानी उपलब्ध कराने की मांग
इस संबंध में कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार महंगाई बढ़ाई जा रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से हर चीज महंगी हो रही है. आम आदमी अपने परिवार को पालने में कठिनाई महसूस कर रहा है. बच्चों को शिक्षा तो दूर खाना तक नहीं खिला पा रहा. पहले कोरोना की मार और उससे उबरे नहीं की महंगाई की मार से परिवार के परिवार आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने मांग की कि सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करें और सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर भी नकेल कसे. जिससे आम जनता को राहत मिले.