ETV Bharat / city

Mehangai Hatao Rally : सोनिया-राहुल पहुंचे जयपुर, CM गहलोत ने किया स्वागत...

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रव्यापी महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur) आज राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने जा रही है. केंद्रीय सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर पहुंच चुके हैं.

Mehangai Hatao Rally  Sonia Gandhi will come to Jaipur
Mehangai Hatao Rally Sonia Gandhi will come to Jaipur
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 1:03 PM IST

जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रव्यापी महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur) आज राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने जा रही है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते हो रही महंगाई के खिलाफ अब मंच सज चुका है और केंद्रीय सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पहुंचकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगवानी की.

पढ़ें- कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली: CM गहलोत का ट्वीट- राजस्थान की धरा पर सोनिया गांधी का स्वागत

दरअसल, पहले राहुल गांधी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का ओटीएस पहुंचने का कार्यक्रम था, यहां पर वह ब्रेकफास्ट पर प्रमुख नेताओं से बातचीत करते, लेकिन दिल्ली से देरी से रवाना होने के कारण इनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया. प्रियंका गांधी जहां दिल्ली से जयपुर सड़क मार्ग से पहुंची, तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर्सनल प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे.

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई की और उसके बाद बस में बैठकर सीधे विद्याधर नगर स्टेडियम सभा स्थल के लिए निकल गए. हालांकि पहले उनका कार्यक्रम ओटीएस में था, लेकिन वह सीधे ही रैली स्थल के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बस की फ्रंट सीट पर बैठे थे, जबकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बस के अंदर की सीट पर थे.

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आज राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जब केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती अप्रत्याशित मंहगाई के विरोध में जयपुर में राष्ट्रीय महारैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं.

राजस्थान की धरा पर सोनिया गांधी का स्वागत

मैं राजस्थान की धरा पर पधार रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का स्वागत करता हूं. कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का भी मैं स्वागत करता हूं जो इस महत्वपूर्ण अवसर पर सहभागी बने हैं. उन्होंने आगे लिखा कि इस महारैली में शामिल होने प्रदेशभर से आए और अन्य राज्यों से आये सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं कि वे केन्द्र सरकार को संदेश देने के लिये पहुंचे हैं.

पढ़ें- Congress Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' में राहुल गांधी का शंखनाद

सीएम गहलोत ने लिखा कि इस महारैली से देश भर में एक संदेश जायेगा कि अब केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के व्यापक रूप से विरोध का वक्त आ गया है. पूरे देश में इस रैली से उठी जनजागरण की लौ, एक मशाल बनकर एनडीए सरकार के पतन का मार्ग प्रशस्त करेगी.

बता दें कि कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में पहले सोनिया गांधी के आने पर संशय बना हुआ था क्योंकि कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद से ही सोनिया गांधी किसी भी बड़ी सार्वजनिक रैली सभा में शामिल नहीं हुई थीं. 2 साल पहले हरियाणा में हुई सभा में सोनिया गांधी शामिल हुई थी. उसके बाद वो किसी भी रैली में नहीं गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस ट्वीट ने एक बार फिर अटकलें तेज कर दी गई है महारैली में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी भी शामिल होंगी.

जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रव्यापी महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur) आज राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने जा रही है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते हो रही महंगाई के खिलाफ अब मंच सज चुका है और केंद्रीय सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पहुंचकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगवानी की.

पढ़ें- कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली: CM गहलोत का ट्वीट- राजस्थान की धरा पर सोनिया गांधी का स्वागत

दरअसल, पहले राहुल गांधी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का ओटीएस पहुंचने का कार्यक्रम था, यहां पर वह ब्रेकफास्ट पर प्रमुख नेताओं से बातचीत करते, लेकिन दिल्ली से देरी से रवाना होने के कारण इनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया. प्रियंका गांधी जहां दिल्ली से जयपुर सड़क मार्ग से पहुंची, तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर्सनल प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे.

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई की और उसके बाद बस में बैठकर सीधे विद्याधर नगर स्टेडियम सभा स्थल के लिए निकल गए. हालांकि पहले उनका कार्यक्रम ओटीएस में था, लेकिन वह सीधे ही रैली स्थल के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बस की फ्रंट सीट पर बैठे थे, जबकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बस के अंदर की सीट पर थे.

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आज राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जब केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती अप्रत्याशित मंहगाई के विरोध में जयपुर में राष्ट्रीय महारैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं.

राजस्थान की धरा पर सोनिया गांधी का स्वागत

मैं राजस्थान की धरा पर पधार रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का स्वागत करता हूं. कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का भी मैं स्वागत करता हूं जो इस महत्वपूर्ण अवसर पर सहभागी बने हैं. उन्होंने आगे लिखा कि इस महारैली में शामिल होने प्रदेशभर से आए और अन्य राज्यों से आये सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं कि वे केन्द्र सरकार को संदेश देने के लिये पहुंचे हैं.

पढ़ें- Congress Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' में राहुल गांधी का शंखनाद

सीएम गहलोत ने लिखा कि इस महारैली से देश भर में एक संदेश जायेगा कि अब केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के व्यापक रूप से विरोध का वक्त आ गया है. पूरे देश में इस रैली से उठी जनजागरण की लौ, एक मशाल बनकर एनडीए सरकार के पतन का मार्ग प्रशस्त करेगी.

बता दें कि कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में पहले सोनिया गांधी के आने पर संशय बना हुआ था क्योंकि कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद से ही सोनिया गांधी किसी भी बड़ी सार्वजनिक रैली सभा में शामिल नहीं हुई थीं. 2 साल पहले हरियाणा में हुई सभा में सोनिया गांधी शामिल हुई थी. उसके बाद वो किसी भी रैली में नहीं गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस ट्वीट ने एक बार फिर अटकलें तेज कर दी गई है महारैली में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी भी शामिल होंगी.

Last Updated : Dec 12, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.