जयपुर. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और 5 राज्यों की चुनावी रणनीति को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर रही हैं. सुबह सुबह 10:30 बजे शुरू हुई इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं.
कहा जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में कोरोना संक्रमण को लेकर उठाए गए निर्णयों की जानकारी लेंगी, तो इस संक्रमण से बचाव के लिए क्या और कदम उठाए जा सकते हैं, इसे लेकर भी मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेगी.
पढ़ें- Video: RTU प्रोफेसर का मार्कर से कोरोना भगाने का नुस्खा हुआ वायरल, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा?
वहीं कहा यह भी जा रहा है कि इस बैठक में एक एजेंडा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. इन राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन और चुनाव में आगे की रणनीति को लेकर भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं.