जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में नव संकल्प शिविर के बाद कांग्रेस पार्टी ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने की घोषणा की थी. अब उस भारत जोड़ो अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है. इस यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज 1 दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए हैं. जहां वे दोपहर बाद एआईसीसी मुख्यालय में होने वाली बैठक में शामिल होंगे.
गोविंद सिंह डोटासरा आज भारत जोड़ो अभियान को लेकर एआईसीसी मुख्यालय में दोपहर 2:30 बजे होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भारत जोड़ो अभियान समिति के सदस्य सचिन पायलट सहित कई अन्य नेता भी शामिल होंगे. बैठक में कई राज्यों के पीसीसी चीफ को भी बुलाया गया है.
बता दें कि उदयपुर चिंतन शिविर में संगठन समिति से लेकर राजनीतिक मुद्दे से जुड़ी समिति, युवा समिति और आर्थिक मुद्दे पर बनी समिति एक ही निष्कर्ष पर पहुंची कि एक जन आंदोलन की आवश्यकता है जिसके जरिए कांग्रेस फिर जनमानस में अपनी पहचान बना सके. जिस तरह से महात्मा गांघी ने 'भारत छोड़ो' आंदोलन की शुरुआत उस समय अंग्रेजों के खिलाफ की थी आज देश में बढ़ रहे साम्प्रदायिक माहौल को दूर करने और केंद्र की गलत नीतियों को देश के सामने रखने के लिए हर राज्य में यह यात्रा शुरू की जाएगी.