ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी सभी 6 नगर निगमों में बोर्ड बनाने की कोशिश करेगी: गोविंद सिंह डोटासरा - खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी 6 नगर निगमों में बोर्ड बनाने की कोशिश करेगी. वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा अपना घर संभाले.

Rajasthan Municipal Corporation Election 2020,  Municipal Corporation 2020
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:22 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव में जिस तरीके का बहुमत सामने आया है, उससे पूरे राजस्थान में लगता है कि कांग्रेस पार्टी 6 में से 4 नगर निगम पर अपना महापौर बनाने में कामयाब हो जाएगी. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी ने सभी 6 निगमों में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, उससे लगता है कि अभी और भी कुछ संभावनाएं हैं और कांग्रेस भाजपा पार्षदों में सेंध लगा सकती है.

6 नगर निगमों में बन सकता है कांग्रेस का बोर्ड

वहीं, इन संभावनाओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बड़ा बयान देकर हवा भी दे दी है. डोटासरा ने कहा कि केवल 4 नगर निगम ही नहीं बल्कि 6 नगर निगमों में कांग्रेस की बोर्ड बनाने की कोशिश रहेगी. डोटासरा के इस बयान को समझा जाए तो कांग्रेस जोधपुर दक्षिण और जयपुर ग्रेटर में भाजपा से नाराज पार्षदों से संपर्क जरूर साधेगी.

पढ़ें- गुलाबी नगरी में सियासी उलटफेर...गुर्जर के एलान पर भड़के धाबाई के समर्थक

डोटासरा ने कहा कि जिस तरीके से जनता में भाजपा को लेकर नाराजगी है हो सकता है कि कांग्रेस के 6 नगर निगम में महापौर बन जाए. वहीं, परिवहन मंत्री और निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि भाजपा ने नगर निगम हेरिटेज में महापौर का प्रत्याशी तो उतारा है, लेकिन भाजपा को अपने घर का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने जयपुर ग्रेटर को लेकर कहा कि पहले भी नगर निगम में अपना महापौर बनाकर भाजपा सोती रही थी और हमने कांग्रेस के समर्थन से विष्णु लाटा को महापौर बना दिया था.

जयपुर. नगर निगम चुनाव में जिस तरीके का बहुमत सामने आया है, उससे पूरे राजस्थान में लगता है कि कांग्रेस पार्टी 6 में से 4 नगर निगम पर अपना महापौर बनाने में कामयाब हो जाएगी. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी ने सभी 6 निगमों में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, उससे लगता है कि अभी और भी कुछ संभावनाएं हैं और कांग्रेस भाजपा पार्षदों में सेंध लगा सकती है.

6 नगर निगमों में बन सकता है कांग्रेस का बोर्ड

वहीं, इन संभावनाओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बड़ा बयान देकर हवा भी दे दी है. डोटासरा ने कहा कि केवल 4 नगर निगम ही नहीं बल्कि 6 नगर निगमों में कांग्रेस की बोर्ड बनाने की कोशिश रहेगी. डोटासरा के इस बयान को समझा जाए तो कांग्रेस जोधपुर दक्षिण और जयपुर ग्रेटर में भाजपा से नाराज पार्षदों से संपर्क जरूर साधेगी.

पढ़ें- गुलाबी नगरी में सियासी उलटफेर...गुर्जर के एलान पर भड़के धाबाई के समर्थक

डोटासरा ने कहा कि जिस तरीके से जनता में भाजपा को लेकर नाराजगी है हो सकता है कि कांग्रेस के 6 नगर निगम में महापौर बन जाए. वहीं, परिवहन मंत्री और निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि भाजपा ने नगर निगम हेरिटेज में महापौर का प्रत्याशी तो उतारा है, लेकिन भाजपा को अपने घर का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने जयपुर ग्रेटर को लेकर कहा कि पहले भी नगर निगम में अपना महापौर बनाकर भाजपा सोती रही थी और हमने कांग्रेस के समर्थन से विष्णु लाटा को महापौर बना दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.