जयपुर. राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव से पहले राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप कांग्रेस पर लगाए और फिर भाजपा के सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने नरेगा कर्मियों को जबरन सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर मतदान करवाने के आरोप लगाए. उसके बाद राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया भी सामने आए और उन्होंने इन चुनाव को भाजपा कार्यकर्ता वर्सेज सरकारी मशीनरी का चुनाव बताया.
सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में जिस तरीके से मतदान फीसदी ज्यादा दिखाई दे रहा है उससे लगता है कि मत प्रतिशत इन चुनाव में ज्यादा रहेगा. इस तरीके से ज्यादा मतदान सरकार के खिलाफ एंटी एस्टेब्लिशमेंट माना जाता है. बढ़ा हुआ मत प्रतिशत हमारी उस बात को सही ठहरा रहा है कि लोगों में सत्ता के विरोध में आक्रोश है और यह मतदान उसी के खिलाफ हो रहा है.
पूनिया ने कहा कि जिस तरीके से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि यह कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि सरकारी मशीनरी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात को राजसमंद और शनिवार को सहाड़ा में जो घटनाएं हुई है, उससे यह साफ हो गया है कि सरकार की नियत में उसी समय खोट आ गया था जब वह पंचायती राज चुनाव हार गई थी. यही कारण है कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से वह चुनाव जीतना चाहती है.
सतीश पूनिया ने कहा कि यह चुनाव भाजपा वर्सेस कांग्रेस का नहीं हो रहा है बल्कि भाजपा वर्सेस सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने पहले भी उन्हें भयभीत करने के आरोप लगाए थे, उन आरोपों के बावजूद उनकी सुरक्षा बढ़ाने की जगह हटा दी गई. तो वहीं शुक्रवार रात को जब कांग्रेस के लोगों को पैसा बांटते हुए रंगे हाथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तो धारा 131 के तहत छोड़ दिया गया जबकि भाजपा के कार्यकर्ताओं को धारा 151 में रातभर बंद रखा गया.
पढ़ें- गहलोत सरकार मतदान को कर रही है प्रभावित करने की कोशिश: सतीश पूनिया
पूनिया ने प्रशासन के दुरुपयोग और नरेगा कर्मियों को सरकारी मशीनरी के द्वारा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने के प्रयास के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग में भी शिकायत दी है. सतीश पूनिया ने भाजपा कार्यालय में बने वार्ड रूम में जाकर भी नेताओं से यह जानकारी ली कि प्रदेश में उपचुनाव में क्या कुछ शिकायतें उन्हें मिल रही है और मतदान कहां कैसा हो रहा है.
वहीं, वार्ड रूम से आ रही शिकायतों को भाजपा चुनाव आयोग को शिकायत के तौर पर भेज रही है. यहीं से चुनाव आयोग को शिकायत करने पर सहाड़ा विधानसभा के आरोही मंडल के बूथ पर तैनात कांस्टेबल हरि सिंह को बूथ से हटाया गया है.