ETV Bharat / city

नव संकल्प शिविर का असर शुरू, डोटासरा ने जिलाध्यक्षों से कहा 50% युवाओं के 3 दिन में भेजें नाम - rajasthan hindi news

उदयपुर कांग्रेस शिविर में जो संकल्प (Congress Nav Sankalp Shivir) उठाए गए अब उसको जमीन पर उतारने की कोशिश की जाने लगी है. प्रदेशाध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों के नाम फरमान जारी किया है.

Young Brigade name list demanded by Dotasra
नव संकल्प की ओर
author img

By

Published : May 17, 2022, 8:42 AM IST

जयपुर. उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर (Congress Nav Sankalp Shivir) के बाद कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है. उन संकल्पों पर गंभीरता से काम होने लगा है जिनकी खुले मंच से घोषणा हुई थी. चूंकि शिविर राजस्थान में हुआ था सो इन प्रस्तावों का इंप्लीमेंटेशन भी सबसे पहले यहीं से हो रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने अपने सभी 13 जिला अध्यक्षों को पत्र लिखकर कह दिया है कि वो नव संकल्प (Nav Sankalp Shivir Effect On ground) को ध्यान में रखकर काम करें. जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी के लिए तैयार किए गए नामों की सूची में 50% युवाओं और नियमों के मुताबिक एससी -एसटी, ओबीसी और महिलाओं को समाहित करते हुए दोबारा से सूची तैयार करें. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान में कांग्रेस के सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को सर्कुलर जारी कर निर्देशित किया है.

पढ़ें. नव संकल्प शिविर में 20 प्रस्तावों को मंजूरी...कांग्रेस में एक परिवार-एक टिकट, संगठन में 50% युवा और एक पद पर एक नेता अधिकतम 5 साल तक पर मुहर

पढ़ें-Nav Sankalp Shivir: सोनिया गांधी बोलीं- हम लड़ेंगे और जीतेंगे, यही कांग्रेस का नव संकल्प...निकालेंगे भारत जोड़ो यात्रा

इस सर्कुलर में 3 दिन का अल्टीमेटम भी दिया गया है. इसके मुताबिक (Young Brigade name list demanded by Dotasra) नव संकल्प शिविर में पारित प्रस्तावों की अनुपालना में प्रस्तावित जिला कार्यकारणी में 50% पद पर 50 वर्ष की आयु से कम उम्र के कांग्रेस जन और ओबीसी, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और जनजाति तथा महिलाओं को न्याय संगत प्रतिनिधित्व निश्चित किया जाए. साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन कर तीन दिवस में प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवा दिया जाए.

पढ़ें- नव संकल्प शिविर: बड़ों ने बढ़ाया 'हाथ' तो यूं बनी नई बात!

ये सब कुछ AICC बैठक के बाद हुआ है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की उदयपुर में आयोजित नव संकल्प शिविर में पारित प्रस्ताव की पालना के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. शिविर में गहन मंत्रणा के बाद सभी स्तर की कांग्रेस कमेटियों में 50% पद 50 वर्ष से कम उम्र के कांग्रेस जनों को देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही ओबीसी अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति व जनजाति एवं महिलाओं को पार्टी में न्याय संगत प्रतिनिधित्व देने को लेकर भी फैसला हुआ.

जयपुर. उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर (Congress Nav Sankalp Shivir) के बाद कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है. उन संकल्पों पर गंभीरता से काम होने लगा है जिनकी खुले मंच से घोषणा हुई थी. चूंकि शिविर राजस्थान में हुआ था सो इन प्रस्तावों का इंप्लीमेंटेशन भी सबसे पहले यहीं से हो रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने अपने सभी 13 जिला अध्यक्षों को पत्र लिखकर कह दिया है कि वो नव संकल्प (Nav Sankalp Shivir Effect On ground) को ध्यान में रखकर काम करें. जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी के लिए तैयार किए गए नामों की सूची में 50% युवाओं और नियमों के मुताबिक एससी -एसटी, ओबीसी और महिलाओं को समाहित करते हुए दोबारा से सूची तैयार करें. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान में कांग्रेस के सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को सर्कुलर जारी कर निर्देशित किया है.

पढ़ें. नव संकल्प शिविर में 20 प्रस्तावों को मंजूरी...कांग्रेस में एक परिवार-एक टिकट, संगठन में 50% युवा और एक पद पर एक नेता अधिकतम 5 साल तक पर मुहर

पढ़ें-Nav Sankalp Shivir: सोनिया गांधी बोलीं- हम लड़ेंगे और जीतेंगे, यही कांग्रेस का नव संकल्प...निकालेंगे भारत जोड़ो यात्रा

इस सर्कुलर में 3 दिन का अल्टीमेटम भी दिया गया है. इसके मुताबिक (Young Brigade name list demanded by Dotasra) नव संकल्प शिविर में पारित प्रस्तावों की अनुपालना में प्रस्तावित जिला कार्यकारणी में 50% पद पर 50 वर्ष की आयु से कम उम्र के कांग्रेस जन और ओबीसी, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और जनजाति तथा महिलाओं को न्याय संगत प्रतिनिधित्व निश्चित किया जाए. साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन कर तीन दिवस में प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवा दिया जाए.

पढ़ें- नव संकल्प शिविर: बड़ों ने बढ़ाया 'हाथ' तो यूं बनी नई बात!

ये सब कुछ AICC बैठक के बाद हुआ है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की उदयपुर में आयोजित नव संकल्प शिविर में पारित प्रस्ताव की पालना के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. शिविर में गहन मंत्रणा के बाद सभी स्तर की कांग्रेस कमेटियों में 50% पद 50 वर्ष से कम उम्र के कांग्रेस जनों को देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही ओबीसी अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति व जनजाति एवं महिलाओं को पार्टी में न्याय संगत प्रतिनिधित्व देने को लेकर भी फैसला हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.