ETV Bharat / city

'बदला' वाया क्रॉस वोटिंग : जयपुर में उप जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा की क्रॉस वोटिंग..कांग्रेस के मोहन डागर 1 वोट से बने उप जिला प्रमुख - Congress Zilla Parishad Member

जयपुर उप जिला प्रमुख के चुनाव में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कांग्रेस के पास बहुमत कम होते हुए भी कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन डागर उप जिला प्रमुख बन गए. भाजपा की ओर से क्रॉस वोटिंग की गई, जिसका लाभ मोहन डागर को मिला. जयपुर जिले की 22 पंचायत समतियों में 11 पर कांग्रेस उप प्रधान बनाने में कामयाब रही. जबकि 10 पर भाजपा के उप प्रधान बने.

कांग्रेस के मोहन डागर जयपुर उप जिला प्रमुख
कांग्रेस के मोहन डागर जयपुर उप जिला प्रमुख
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 8:15 PM IST

जयपुर. जयपुर जिला परिषद में मंगलवार को उप जिला प्रमुख के चुनाव हुए. इन चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन डागर को 51 में से 26 वोट मिले. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राज कंवर को 1 वोट से शिकस्त दी. इस चुनाव में भाजपा की तरफ क्रॉस वोटिंग की गई.

पंचायत चुनाव में जयपुर जिला परिषद में कांग्रेस को 27 सीट हासिल हुई थी, जबकि भाजपा को 24 सीटें मिली थी. सोमवार को जिला प्रमुख के मतदान के दौरान कांग्रेस के 2 सदस्य जिला प्रमुख रमादेवी और किंग मेकर बने जैकी टाटीवाल भाजपा में शामिल हो गए. इसका नतीजा यह रहा कि जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सरोज देवी शर्मा को मुंह की खानी पड़ी. कांग्रेस एक वोट से हार गई. कांग्रेस के 2 सदस्यों के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा की रमादेवी 1 वोट से जिला प्रमुख बनी थी.

जयपुर के उप जिला प्रमुख बने मोहन डागर

फिर से जैकी टाटीवाल के वोट की चर्चा

मंगलवार को हुए उप जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस ने उसी हार का बदला ले लिया. भाजपा की तरफ से उप जिला प्रमुख चुनाव में क्रॉस वोटिंग की गई. उप जिला प्रमुख के पद पर कांग्रेस के मोहन डागर एक वोट से जीत गए. मोहन डागर जब सुबह नामांकन दाखिल करने आए तो वे अपने जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. चर्चा यह भी रही कि जिस तरह से जिला प्रमुख के चुनाव में जैकी टाटीवाल ने भाजपा के समर्थन में वोट दिया, वैसे ही जैकी के वोट से ही मोहन डागर ने जीत हासिल की है. जीत के बाद कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मोहन नागर को जीत का प्रमाण पत्र दिया.

पढ़ें- कांग्रेस के 'जयचंद' बिक गए, लेकिन वे जान लें- राजनीति में मुर्दे दफन नहीं होते...उखाड़े जाते हैं : चांदना

मीडिया से रूबरू होते हुए मोहन डागर ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया. कहा कि जयपुर जिला परिषद में कांग्रेस का बहुमत होने के बाद भी वे जिला प्रमुख नहीं बना पाए. उन्होंने कहा कि वे पूरी ईमानदारी से जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करवाएंगे. राजनीति से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर काम करेंगे. वे जरूरतमंदों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाएंगे. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे.

जिन लोगों ने आशीर्वाद दिया, उनका आभारी...

डागर ने कहा कि जयपुर जिले को मॉडल जिला बनाने के लिए वे काम करेंगे. क्रॉस वोटिंग को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. मोहन डागर ने कहा कि आज मुझे जनता का आशीर्वाद मिला है. इसलिए मैं कोई भी नकारात्मक बात नहीं कहूंगा. मैं सकारात्मक ऊर्जा के साथ जनता के लिए काम करूंगा. जो भी घटनाक्रम हुआ उसका फैसला शीर्ष नेतृत्व लेगा. क्रॉस वोटिंग को लेकर डागर ने इतना जरूर कहा कि जिन लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है, उनका मैं आभारी हूं.

मोहन डागर की जीत के बाद मुख्य सचेतक महेश जोशी भी जयपुर जिला परिषद पहुंचे. डागर ने उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद महेश जोशी और कांग्रेस नेता मुमताज मसीह, मोहन डागर और अन्य कांग्रेस जिला परिषद सदस्यों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए.

कांग्रेस के मोहन डागर जयपुर उप जिला प्रमुख
महेश जोशी से मिले मोहन डागर

22 पंचायत समतियों में 11 पर कांग्रेस...10 पर भाजपा का उप प्रधान

जयपुर. जिले में बीजेपी उप जिला प्रमुख के चुनाव में हार गई है. उसने इस हार का बदला पंचायत समितियों के चुनाव में ले लिया है. 22 पंचायत समितियों में से 11 पर कांग्रेस और 10 पर भाजपा के उपप्रधान बने. मौजमाबाद पंचायत समिति में उप प्रधान के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नही किया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति सांगानेर में कांग्रेस की सुचित्रा देवी, तूंगा में कांग्रेस के राजेन्द्र कुमार सैनी, कोटखावदा में भाजपा की आशा चौधरी, पंचायत समिति आमेर में भाजपा के प्रदीप कुमार मीना उप प्रधान बने. बस्सी में कांग्रेस की सोनिया देवी, किशनगढ़ रेनवाल में कांग्रेस के घीसालाल जाट, विराटनगर में कांग्रेस की कौशल्या देवी, आंधी में कांग्रेस की पुष्पा देवी, पंचायत समिति माधोराजपुरा में भाजपा के प्रभाती उप प्रधान बने.

इसी प्रकार पंचायत समिति झोटवाड़ा में कांग्रेस की मीरा, गोविन्दगढ में भाजपा की कमला देवी, शाहपुरा में कांग्रेस के जगदीश प्रसाद, दूदू में भाजपा के कैलाश चन्द जाट, जोबनेर में कांग्रेस की उर्मिला उप प्रधान बनी. जालसू में भाजपा की सुमन देवी, चाकसू में भाजपा की प्रेमदेवी, पावटा में भाजपा के राजेन्द्र सिंह, जमवारामगढ़ में कांग्रेस की विमला शर्मा, फागी में भाजपा के रणवीर सिंह, सांभरलेक में कांग्रेस की मोहनी देवी एवं पंचायत समिति कोटपूतली में भाजपा की मंजू देवी पंचायत समिति उप प्रधान के पद निर्वाचित हुई हैं.

जयपुर. जयपुर जिला परिषद में मंगलवार को उप जिला प्रमुख के चुनाव हुए. इन चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन डागर को 51 में से 26 वोट मिले. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राज कंवर को 1 वोट से शिकस्त दी. इस चुनाव में भाजपा की तरफ क्रॉस वोटिंग की गई.

पंचायत चुनाव में जयपुर जिला परिषद में कांग्रेस को 27 सीट हासिल हुई थी, जबकि भाजपा को 24 सीटें मिली थी. सोमवार को जिला प्रमुख के मतदान के दौरान कांग्रेस के 2 सदस्य जिला प्रमुख रमादेवी और किंग मेकर बने जैकी टाटीवाल भाजपा में शामिल हो गए. इसका नतीजा यह रहा कि जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सरोज देवी शर्मा को मुंह की खानी पड़ी. कांग्रेस एक वोट से हार गई. कांग्रेस के 2 सदस्यों के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा की रमादेवी 1 वोट से जिला प्रमुख बनी थी.

जयपुर के उप जिला प्रमुख बने मोहन डागर

फिर से जैकी टाटीवाल के वोट की चर्चा

मंगलवार को हुए उप जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस ने उसी हार का बदला ले लिया. भाजपा की तरफ से उप जिला प्रमुख चुनाव में क्रॉस वोटिंग की गई. उप जिला प्रमुख के पद पर कांग्रेस के मोहन डागर एक वोट से जीत गए. मोहन डागर जब सुबह नामांकन दाखिल करने आए तो वे अपने जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. चर्चा यह भी रही कि जिस तरह से जिला प्रमुख के चुनाव में जैकी टाटीवाल ने भाजपा के समर्थन में वोट दिया, वैसे ही जैकी के वोट से ही मोहन डागर ने जीत हासिल की है. जीत के बाद कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मोहन नागर को जीत का प्रमाण पत्र दिया.

पढ़ें- कांग्रेस के 'जयचंद' बिक गए, लेकिन वे जान लें- राजनीति में मुर्दे दफन नहीं होते...उखाड़े जाते हैं : चांदना

मीडिया से रूबरू होते हुए मोहन डागर ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया. कहा कि जयपुर जिला परिषद में कांग्रेस का बहुमत होने के बाद भी वे जिला प्रमुख नहीं बना पाए. उन्होंने कहा कि वे पूरी ईमानदारी से जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करवाएंगे. राजनीति से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर काम करेंगे. वे जरूरतमंदों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाएंगे. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे.

जिन लोगों ने आशीर्वाद दिया, उनका आभारी...

डागर ने कहा कि जयपुर जिले को मॉडल जिला बनाने के लिए वे काम करेंगे. क्रॉस वोटिंग को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. मोहन डागर ने कहा कि आज मुझे जनता का आशीर्वाद मिला है. इसलिए मैं कोई भी नकारात्मक बात नहीं कहूंगा. मैं सकारात्मक ऊर्जा के साथ जनता के लिए काम करूंगा. जो भी घटनाक्रम हुआ उसका फैसला शीर्ष नेतृत्व लेगा. क्रॉस वोटिंग को लेकर डागर ने इतना जरूर कहा कि जिन लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है, उनका मैं आभारी हूं.

मोहन डागर की जीत के बाद मुख्य सचेतक महेश जोशी भी जयपुर जिला परिषद पहुंचे. डागर ने उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद महेश जोशी और कांग्रेस नेता मुमताज मसीह, मोहन डागर और अन्य कांग्रेस जिला परिषद सदस्यों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए.

कांग्रेस के मोहन डागर जयपुर उप जिला प्रमुख
महेश जोशी से मिले मोहन डागर

22 पंचायत समतियों में 11 पर कांग्रेस...10 पर भाजपा का उप प्रधान

जयपुर. जिले में बीजेपी उप जिला प्रमुख के चुनाव में हार गई है. उसने इस हार का बदला पंचायत समितियों के चुनाव में ले लिया है. 22 पंचायत समितियों में से 11 पर कांग्रेस और 10 पर भाजपा के उपप्रधान बने. मौजमाबाद पंचायत समिति में उप प्रधान के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नही किया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति सांगानेर में कांग्रेस की सुचित्रा देवी, तूंगा में कांग्रेस के राजेन्द्र कुमार सैनी, कोटखावदा में भाजपा की आशा चौधरी, पंचायत समिति आमेर में भाजपा के प्रदीप कुमार मीना उप प्रधान बने. बस्सी में कांग्रेस की सोनिया देवी, किशनगढ़ रेनवाल में कांग्रेस के घीसालाल जाट, विराटनगर में कांग्रेस की कौशल्या देवी, आंधी में कांग्रेस की पुष्पा देवी, पंचायत समिति माधोराजपुरा में भाजपा के प्रभाती उप प्रधान बने.

इसी प्रकार पंचायत समिति झोटवाड़ा में कांग्रेस की मीरा, गोविन्दगढ में भाजपा की कमला देवी, शाहपुरा में कांग्रेस के जगदीश प्रसाद, दूदू में भाजपा के कैलाश चन्द जाट, जोबनेर में कांग्रेस की उर्मिला उप प्रधान बनी. जालसू में भाजपा की सुमन देवी, चाकसू में भाजपा की प्रेमदेवी, पावटा में भाजपा के राजेन्द्र सिंह, जमवारामगढ़ में कांग्रेस की विमला शर्मा, फागी में भाजपा के रणवीर सिंह, सांभरलेक में कांग्रेस की मोहनी देवी एवं पंचायत समिति कोटपूतली में भाजपा की मंजू देवी पंचायत समिति उप प्रधान के पद निर्वाचित हुई हैं.

Last Updated : Sep 7, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.