जयपुर. राजधानी के दिल्ली रोड स्थित होटल लीला पैलेस में कांग्रेस का चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है. जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि होटल में करीब 102 विधायक पहुंच चुके हैं. कांग्रेस और समर्थित दलों के विधायकों का चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है. तीन से चार विधायक दूसरे राज्यों में चुनाव कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते नहीं पहुंच पाए हैं. सोमवार तक बाकी विधायक भी होटल में पहुंच जाएंगे.
जोशी ने कहा कि कुछ विधायक स्वास्थ्य कारणों के चलते शिविर में शामिल नहीं होंगे. करीब 105 से 106 विधायक शिविर में मौजूद रहेंगे. आज सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया था. लेकिन मशहूर सिंगर लता मंगेशकर के निधन के कारण सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. सोमवार को बैठक आयोजित की (Congress MLAs meeting in Chintan Shivir) जाएगी. संगठनात्मक ढांचा, विधानसभा सत्र और दूसरी राजनीतिक चर्चाओं पर विचार विमर्श किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को बैठक लेंगे. बैठक के बाद विधायकों से जिलेवार चर्चा की जाएगी. सरकार क्या कर रही है और विधायक क्या चाहते हैं? इस पर भी चर्चा होगी. 8 फरवरी दोपहर तक सभी विधायक होटल में रहेंगे. सोमवार को विधायक दल की बैठक भी आयोजित होगी. महेश जोशी ने कहा कि सभी विधायकों से रायशुमारी की जाएगी. बजट सत्र को लेकर विशेष चर्चा होगी. इस बार बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.