ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक, राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई चर्चा

प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. राजधानी के शिव विलास रिसोर्ट में विधायकों को शिफ्ट करने के बाद सीएम ने प्रदेश नेतृत्व और विधायकों के साथ बैठक कर एकजुटता का संदेश दिया. वहीं, अब ये माना जा रहा है कि 19 जून तक विधायकों को रिसोर्ट में ही रखा जाएगा.

MLA's meeting at Shiv Vilas Resort, Enclosure of Congress MLAs
कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:09 AM IST

जयपुर. 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति शुरू कर दी है. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सीएमआर में बुलाई विधायक दल की बैठक को होटल शिव विलास में शिफ्ट किया और सभी विधायकों को सीएमआर से बस के जरिए होटल शिव विलास लाया गया.

जहां पर सीएम अशोक गहलोत ने पहले प्रदेश नेतृत्व के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. जिसके बाद विधायकों के साथ बैठक कर एकजुटता का संदेश दिया. बैठक में राजस्थान कांग्रेस के सभी विधायकों सहित निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे. वहीं, ये माना जा रहा है कि सीएम गहलोत विधायकों को 19 जून तक होटल शिव विलास में रहने का संदेश दे सकते हैं. हालांकि विधायकों को रुकने की किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है.

कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक

पढ़ें- पैलेस ऑन व्हील्स और होटलों की बुकिंग दिसंबर तक कैंसिल, मंत्री का आरोप अधिकारी नहीं कर रहे सपोर्ट

लेकिन विधायकों का कहना है कि जो प्रदेश नेतृत्व की ओर से जो निर्णय लिया जाएगा, वह सभी विधायकों को स्वीकार होगा. जानकार सूत्रों की मानें तो इन सभी विधायकों को 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव मतदान तक होटल में ही रखा जा सकता है. वहीं, बीजेपी की ओर से विधायकों को फोन करने और खरीद फरोख्त की खबरों के बीच बुधवार को कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को होटल शिव विलास में शिफ्ट कर दिया है. जिससे किसी तरह की खरीद फरोख्त ना हो सके.

MLA's meeting at Shiv Vilas Resort, Enclosure of Congress MLAs
शिव विलास रिसोर्ट

'कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ राजस्थान में एकजुट'

राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूती के साथ राजस्थान में एकजुट है. सभी कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों का पूर्ण बहुमत है. कांग्रेस के दोनों कैंडिडेट राज्यसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीतेंगे. उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा की भी अब तो यह स्थिति होने लगी है कि उनको भी मीटिंग करनी पड़ेगी. बीजेपी विधायकों में भी राज्यसभा चुनाव वोटिंग को लेकर आपस में फर्स्ट- सेकेंड वरीयता को लेकर असमंजस है.

पढ़ें- प्रदेश में 14 जून को होगी BJP की पहली वर्चुअल रैली, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक संदीप यादव ने बताया कि सीएम की ओर से जो भी निर्देश होंगे, वो हम सभी को स्वीकार होगा. उन्होंने कहा कि सभी विधायक एकजुट हैं. साथ ही कहा कि हम कपड़े और बैग लेकर पूरी तैयारी के साथ आए हैं, जो भी निर्देश मिलेंगे उनकी पालना की जाएगी. जिस तरह से भाजपा के षड्यंत्र को लेकर मैसेज आ रहे हैं उसी को देखते हुए सभी कांग्रेस और निर्दलीय विधायक अपनी एकजुटता दिखाने के लिए इकट्ठे हुए हैं.

निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने बताया कि रिसोर्ट में रुकने या किसी भी तरह आगे की रणनीति को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री जो भी निर्देश देंगे उसकी पालना करेंगे. आगामी रणनीति और वोटिंग प्रक्रिया को समझाने के लिए सभी को एक जगह बुलाया गया है. सभी विधायक एकजुट हैं कोई भी इधर से उधर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी प्रयास राजस्थान में सफल नहीं होगा. गुजरात और मध्य प्रदेश की स्थिति अलग थी, राजस्थान की स्थिति अलग है. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार बहुत मजबूत है.

जयपुर. 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति शुरू कर दी है. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सीएमआर में बुलाई विधायक दल की बैठक को होटल शिव विलास में शिफ्ट किया और सभी विधायकों को सीएमआर से बस के जरिए होटल शिव विलास लाया गया.

जहां पर सीएम अशोक गहलोत ने पहले प्रदेश नेतृत्व के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. जिसके बाद विधायकों के साथ बैठक कर एकजुटता का संदेश दिया. बैठक में राजस्थान कांग्रेस के सभी विधायकों सहित निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे. वहीं, ये माना जा रहा है कि सीएम गहलोत विधायकों को 19 जून तक होटल शिव विलास में रहने का संदेश दे सकते हैं. हालांकि विधायकों को रुकने की किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है.

कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक

पढ़ें- पैलेस ऑन व्हील्स और होटलों की बुकिंग दिसंबर तक कैंसिल, मंत्री का आरोप अधिकारी नहीं कर रहे सपोर्ट

लेकिन विधायकों का कहना है कि जो प्रदेश नेतृत्व की ओर से जो निर्णय लिया जाएगा, वह सभी विधायकों को स्वीकार होगा. जानकार सूत्रों की मानें तो इन सभी विधायकों को 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव मतदान तक होटल में ही रखा जा सकता है. वहीं, बीजेपी की ओर से विधायकों को फोन करने और खरीद फरोख्त की खबरों के बीच बुधवार को कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को होटल शिव विलास में शिफ्ट कर दिया है. जिससे किसी तरह की खरीद फरोख्त ना हो सके.

MLA's meeting at Shiv Vilas Resort, Enclosure of Congress MLAs
शिव विलास रिसोर्ट

'कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ राजस्थान में एकजुट'

राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूती के साथ राजस्थान में एकजुट है. सभी कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों का पूर्ण बहुमत है. कांग्रेस के दोनों कैंडिडेट राज्यसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीतेंगे. उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा की भी अब तो यह स्थिति होने लगी है कि उनको भी मीटिंग करनी पड़ेगी. बीजेपी विधायकों में भी राज्यसभा चुनाव वोटिंग को लेकर आपस में फर्स्ट- सेकेंड वरीयता को लेकर असमंजस है.

पढ़ें- प्रदेश में 14 जून को होगी BJP की पहली वर्चुअल रैली, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक संदीप यादव ने बताया कि सीएम की ओर से जो भी निर्देश होंगे, वो हम सभी को स्वीकार होगा. उन्होंने कहा कि सभी विधायक एकजुट हैं. साथ ही कहा कि हम कपड़े और बैग लेकर पूरी तैयारी के साथ आए हैं, जो भी निर्देश मिलेंगे उनकी पालना की जाएगी. जिस तरह से भाजपा के षड्यंत्र को लेकर मैसेज आ रहे हैं उसी को देखते हुए सभी कांग्रेस और निर्दलीय विधायक अपनी एकजुटता दिखाने के लिए इकट्ठे हुए हैं.

निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने बताया कि रिसोर्ट में रुकने या किसी भी तरह आगे की रणनीति को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री जो भी निर्देश देंगे उसकी पालना करेंगे. आगामी रणनीति और वोटिंग प्रक्रिया को समझाने के लिए सभी को एक जगह बुलाया गया है. सभी विधायक एकजुट हैं कोई भी इधर से उधर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी प्रयास राजस्थान में सफल नहीं होगा. गुजरात और मध्य प्रदेश की स्थिति अलग थी, राजस्थान की स्थिति अलग है. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार बहुत मजबूत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.