जयपुर. लोकतंत्र के पर्व में जहां मतदाता अपना योगदान दे रहे हैं वहीं पार्टियों के नेता भी कतार में लगकर मतदान करने पहुंच रहे हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी जयपुर डीआरएम ऑफिस में अपने मताधिकार का उपयोग किया.
अपनी पोती को गोद में लेकर मतदान करने पहुंचे महेश जोशी के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद रहा, जिसमें उनकी पत्नी, बेटा, बहू भी वोट देने साथ आए. जोशी आम मतदाता की तरह बूथ के बाहर लगी लाइन में खड़े हुए, नंबर आने का इंतजार किया. कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें कहा कि आप तो सीनियर सिटीजन है आप पहले मतदान कर सकते हैं.
इस पर महेश जोशी कतार से निकल कर मतदान करने चले गए. उनकी पत्नी ने भी उनके साथ मतदान किया. जोशी को वोट करने के बाद वीवीपैट की पर्ची नहीं दिखी. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे पर्ची दिखाई नहीं दी. इसके बाद उनकी पत्नी ने वोट डाला उनकी पत्नी ने कहा कि वीवीपैट से पर्ची निकल रही है तब जाकर जोशी अपने वोट को लेकर संतुष्ट हुए कि उनका वोट डाला जा चुका है.
माहौल कांग्रेस के पक्ष में : महेश जोशी
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जोशी ने कहा कि माहौल अच्छा है. हमारी कांग्रेस सरकार के प्रति कोई खिलाफत नहीं है जो भी सत्ता विरोधी की बात है वह मोदी सरकार के खिलाफ होगी. जोशी ने कहा कि वोटर विवेकशील हैं और जिन मुद्दों पर हमने चुनाव लड़ा है उन मुद्दों को लेकर वह कांग्रेस को वोट करेगा. उन्होंने कहा कि मैं जहां जहां गया हूं वहाँ हमारे पक्ष में माहौल दिखा.
राष्ट्रवाद को लेकर जोशी ने कहा कि सत्ता पक्ष में बैठे लोग अपने ही भाई-बहनों को देशद्रोही बता बता रहे हैं उन्हें कहा कि जो मोदी का समर्थन नहीं करते हैं क्या वे देशद्रोही हैं. जो भी देश में रहकर संविधान का पालन करता है लोकतंत्र विश्वास करता है वह देशद्रोही नहीं हो सकता. जो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाता है वही राष्ट्रवादी है.
उन्होंने कहा कि जो भी कुर्बानी आज तक देश में दी है वह कांग्रेस ने दी है. बीजेपी ने कोई भी कुर्बानी नहीं दी. उन्होंने कहा कि मिशन में 25 हमारा लक्ष्य है और इसमें कितने सफल होते हैं यह तो 23 तारीख को ही पता लगेगा लेकिन हम मुझे विश्वास है कि हम अच्छे नंबर से पास होंगे.