जयपुर. पिछले दिनों हुए निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस को मिली सफलता का असर राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भी देखने को मिला.कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया तो निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत से इतनी उत्साहित दिखी कि वे अपने साथ लड्डुओं का डब्बा भी विधानसभा लेकर पहुंची और यहां बकायदा सबको लड्डू भी खिलाएं.
कृष्णा पूनिया से जब पूछा गया कि आज मिठाई का डब्बा साथ में क्यों लाए तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि निकायों में कांग्रेस जीती है, तो उसका सेलिब्रेशन तो बनता है. पूनिया के अनुसार यहां विधानसभा कर्मचारी, मीडिया और अन्य साथियों का मुंह मीठा कराने के लिए वो लड्डू का डब्बा साथ लाई है.
यह भी पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट: रसोई से प्याज गायब, कीमत जान दुकानों से लौट जाते हैं लोग
आपको बता दें कि कृष्णा पूनिया सादुलपुर से कांग्रेस विधायक हैं और चूरू में इस बार नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी की तुलना में अच्छी बढ़त और जीत हासिल हुई है. जिसका क्रेडिट लेने में वहां के स्थानीय कांग्रेस नेता कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं.