जयपुर. गुड़ामालानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा सचिवालय ने इसको लेकर बयान दिया है कि हेमाराम चौधरी का इस्तीफा ईमेल के जरिये मिला है. इस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. विधानसभा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया " राजस्थान विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को विधायक हेमाराम चौधरी का त्यागपत्र ईमेल से प्राप्त हुआ है, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी". प्रेस विज्ञप्ति संबंधित सहायक निदेशक जनसंपर्क ने जारी की है.
नियम क्या कहता है
हेमाराम चौधरी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम 173 के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष को अपनी सदस्यता से त्याग पत्र भेजा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि नियम 173 के अंतर्गत भेजा गया त्यागपत्र जब तक स्वयं संबंधित विधायक वापस ना ले तब तक उसे खारिज नहीं किया जा सकता. हालांकि इस्तीफे को स्वीकार करना विधानसभा अध्यक्ष का अधिकार है. लेकिन इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष कितने समय में इस्तीफा स्वीकार करें, इसको लेकर कोई समय अवधि तय नहीं है.
पढ़ें: Exclusive: सचिन पायलट को भी नहीं थी हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की भनक
सचिन पायलट को भी नहीं थी भनक
हेमाराम चौधरी सचिन पायलट गुट के नेता हैं. लेकिन उनके इस्तीफे की सूचना पायलट तक को नहीं थी. मीडिया में खबर चलने के बाद पायलट ने फोन करके हेमाराम चौधरी से बात की और इस्तीफे का कारण पूछा. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है कि यह कदम सरकार पर दवाब डालने के या किसी बड़ी राजनीतिक उठापटक के संकेत हैं.