जयपुर. मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद सभी कांग्रेसी विधायकों को जयपुर के ब्यूनाविस्ता रिसोर्ट और ट्री हाउस रिसोर्ट में रखा गया है. सभी विधायकों की लग्जरी मेहमान नवाजी की जा रही है. गुरुवार को सभी विधायकों ने लंच में दाल बाटी चूरमा का आनंद लिया.
वहीं, देर शाम को विधायकों की सियासी थकान दूर करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. सांस्कृतिक नृत्यों को देखकर कांग्रेसी विधायक भी अपने आप को रोक नहीं पाए. सभी विधायक नृत्यांगनाओं के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आए. शुक्रवार सुबह सभी विधायक खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी धाम की यात्रा पर निकले हैं.
पढ़ेंः विधानसभा में आज पारित होगा वर्ष 2020-21 का बजट, राजस्थान वित्त विधेयक 2020 भी होगा पारित
ब्यूना विस्ता रिसोर्ट से एक बस में सवार होर सभी विधायक निकले. दूसरी ओर ट्री हाउस रिसोर्ट से भी सभी विधायक एक बस में सवार होकर निकले. आगे जाकर दोनों बस एक साथ होकर खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए जाएंगे. इसके बाद सभी विधायक एक साथ सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचेंगे.
विधायकों की बस के साथ पुलिस की गाड़ी और बस में पुलिस के जवान भी सुरक्षा के तौर पर भेजे गए हैं. धार्मिक यात्रा पर निकलते समय सभी विधायकों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई.