जयपुर. कमलनाथ सरकार बचाने के लिए कांग्रेस के 91 विधायक बुधवार को जयपुर पहुंचे. मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बीच जयपुर के कांग्रेसी विधायक शहरी सरकार के लिए निकाली गई वार्ड आरक्षण लॉटरी को भूल ही गए, और एमपी के विधायकों की आवभगत में जुटे नजर आए.
इनमें से महज आमेर विधानसभा पर बीजेपी विधायक हैं. जबकि शेष चारों विधानसभा के कांग्रेसी विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, रफीक खान और अमीन कागजी मध्य प्रदेश से आए कांग्रेसी विधायकों की आवभगत में व्यस्त रहे. हालांकि वार्ड आरक्षण लॉटरी निकलने के बाद अमीन कागजी ने कुछ मिनटों के लिए अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराई. वहीं ग्रेटर नगर निगम की वार्ड आरक्षण लॉटरी के दौरान फिर गायब हो गए. आखिर में यहां बगरू विधायक गंगा देवी ने पहुंचकर कांग्रेस विधायकों की खलती कमी को दूर किया.
यह भी पढ़ें : बीजेपी की कोई विचारधारा नहीं है, उनके सपने धन-दौलत के आधार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के हैंः गहलोत
बता देंं कि बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ लॉटरी की शुरुआत से मौजूद रहे, जबकि नरपत सिंह राजवी और अशोक लाहोटी ग्रेटर नगर निगम की वार्ड आरक्षण लॉटरी के दौरान यहां पहुंचे. बहरहाल, कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश में हुई सियासी उठापटक के बीच जयपुर के कांग्रेसी विधायक शहरी सरकार के वार्ड आरक्षण लॉटरी को भूल गये.