जयपुर. राजस्थान भू राजस्व संशोधन विधेयक बुधवार को विधानसभा में पास हो गया. इसके बाद अब राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण में तेजी आएगी. विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Madrena on Rajasthan assembly) ने शांति धारीवाल से कहा की अगर कानून आ रहा है, तो वह आम आदमी की जरूरतों को देखते हुए आए. ना कि भू माफियाओं को देखते हुए.
दिव्या मदेरणा के ने कहा की भू माफिया ही पॉलिसी बनाते हैं और यही भूमाफिया चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस टिकट मांगते समय बायोडाटा देने में सबसे आगे होते हैं. वहीं इस विधेयक पर बात करते हुए भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने भी जेडीए की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि किसी एक गृह निर्माण सहकारी समिति को लेकर जेडीए का ऑफिस रात को 11 बजे खुल जाता है. वहां किसी एक गृह निर्माण सहकारी समिति को फायदा पहुंचाने का प्रयास होता है.
इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने उनसे डॉक्यूमेंट भी मांगे तो अशोक लाहोटी ने कह दिया कि मैं तो आपको पेपर देने के लिए घूम रहा था. लेकिन आप कोटा में धारा 144 लगवाने में व्यस्त थे. राजेंद्र राठौड़ ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस मामले में आपके तीन मंत्रियों ने आप का विरोध किया. उन मंत्रियों के दबाव में आकर ही आप यह बिल लेकर आ रहे हैं. वहीं धारीवाल ने इस बिल को पारित करवाने से पहले कहा कि मास्टर प्लान को किसी हालत में इग्नोर नहीं किया जाएगा. जो मास्टर प्लान के अंतर्गत होगा ,उसी को पट्टा वितरण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब विभाग के स्तर पर खुद सर्वे करवाकर यह तय किया जाएगा कि कौन सी कॉलोनी पट्टे देने के योग्य है?.