जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने आखिर सदस्यता अभियान (Rajasthan Congress Membership Campaign) की तारीखें 31 मार्च से 15 दिन बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है. तारीखों के 15 दिन आगे बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस पार्टी को मिला है. क्योंकि राजस्थान अभी सदस्यता अभियान में काफी पिछड़ा हुआ है. राजस्थान ने 50 लाख नए डिजिटल मेंबर बनाने का दावा किया था लेकिन यह संख्या अब तक बमुश्किल 10 लाख तक पहुंची है. ऐसे में अगर 31 मार्च को डिजिटल सदस्यता समाप्त हो जाती तो राजस्थान सदस्यता अभियान में पिछड़ जाता. अब क्योंकि राजस्थान में सरकार भी कांग्रेस की है तो ऐसे में अगर सदस्यता अभियान में राजस्थान कमजोर रह जाता तो पार्टी की छवि भी खराब होती. ऐसे में अब 15 दिन बढ़ने से राजस्थान कांग्रेस को समय मिल गया है.
हर बूथ पर 25 मेंबर बनाने के मामले में राजस्थान निचले पायदान पर
1.तेलंगाना-66%
2.कर्नाटक-59%
3.पुडुचेरी-45%
4.मुम्बई-38%
5.छत्तीसगढ़-29%
6.न्यू दिल्ली-18%
7.हरियाणा-15%
8.गोवा-14%
9.महाराष्ट्र-11%
10.राजस्थान-6%