दौसा. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश (Minister Mamta Bhupesh news) ने कहा कि महंगाई से देश की जनता त्रस्त है. भाजपा के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. मंत्री ममता भूपेश ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात की और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
दौसा पहुंचीं (Minister Mamta Bhupesh on Dausa tour) मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि कांग्रेस की 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में लाखों की संख्या में देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि रैली के आयोजन के बाद भाजपा की केंद्र सरकार को यह लग जाएगा कि देश की जनता में महंगाई को लेकर बीजेपी के प्रति कितना आक्रोश है. रैली के बाद मोदी सरकार के पतन की शुरुआत हो जाएगी.
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. जिसकी वजह से किराया महंगा हो रहा है. ट्रांसपोर्टेशन की वजह से सभी चीजों की महंगाई बढ़ती जा रही है. जिससे कि आम आदमी पूरी तरह त्रस्त है. इसलिए 12 दिसंबर को कांग्रेस ने प्रदेश की राजधानी जयपुर में महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया है. मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि रैली में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी ने दौसा जिले के लिए नई दिल्ली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना को जिला प्रभारी बनाया है. प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि इस रैली में दौसा जिले से तकरीबन 20 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे.
महारैली सफल बनाने की अपील
धौलपुर. कांग्रेसी नेता डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा के आवास पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राजीव वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस की रैली को लेकर बैठक हुई. बैठक के दौरान एआईसीसी महासचिव राजीव वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा की गलत नीतियों एवं महंगाई के विरोध में कांग्रेस की राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा 12 दिसंबर को जयपुर में होगी. भाजपा सरकार की गलत नीतियों के साथ महंगाई बेरोजगारी एवं अन्य मुद्दों पर विरोध करेंगे.
उन्होंने धौलपुर जिले के स्थानीय कांग्रेसी नेता एवं संगठन पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी की महंगाई रोको महारैली को सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश जटिल परिस्थितियों से मुकाबला कर रहा है. महंगाई और बेरोजगारी ने आमजन की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया कि आमजन के अच्छे दिन आएंगे. लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.