जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष ताजपोशी की अटकलों पर विराम लगा दिया. शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली में साफ कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता केवल राहुल गांधी को ही इस पद पर देखना चाहते हैं. इन सब चर्चाओं और अटकलों के बीच 22 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन राजस्थान पधार रहे हैं (Congress Meet in Jaipur). बताया जा रहा है कि प्रदेश समेत देश के कई अहम मसलों पर विचार विमर्श होगा.
ये है कार्यक्रम: दोनों नेता 22 अगस्त को 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्रियों, विधायकों, निवर्तमान जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक का अभी औपचारिक एजेंडा सामने नहीं आया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह से सीएम गहलोत ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की बात रखी है तो हो सकता है कि राजस्थान से फिर एक बार पार्टी की ओर से राहुल गांधी की ताजपोशी का प्रस्ताव एआईसीसी को भेजा जाए.
प्रदेश में फेरबदल की सुगबुगाहट: कांग्रेस के दोनों प्रमुख नेताओं का राजस्थान दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राजस्थान में एक बार फिर मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर सुगबुगाहट चल रही है. कुछ राजनीतिक नियुक्तियां भी अभी बची हुई हैं. ऐसे में जब संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन राजस्थान दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ बैठक करेंगे ,तो साफ़ है की मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावनाओं को लेकर भी इसमें चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें-बीजेपी पर बरसे गहलोत, चुनाव में कोई मुद्दा नहीं इसलिए जंगलराज के जुमले गढ़ रहे हैं
भारत जोड़ो यात्रा और महंगाई के खिलाफ रैली: देश के 12 राज्यों में 7 सितंबर से शुरू होने वाली कांग्रेस पार्टी की 3500 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी. राजस्थान में यात्रा करीब 530 किलोमीटर की होगी, जिसमें ज्यादातर समय राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. ऐसे में जिस विधायक, मंत्री या पदाधिकारी के क्षेत्र से राहुल गांधी निकलेंगे ,उसे लेकर तैयारियों का टास्क भी नेताओं को सौंपा जाएगा. कांग्रेस पार्टी की 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली महंगाई के खिलाफ रैली को सफल बनाने के लिए राजस्थान की जिम्मेदारी ज्यादा रहेगी क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार भी है और राजस्थान दिल्ली के सबसे नजदीक भी है ऐसे में करीब 50 हजार की संख्या में यहां से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे.
वेणुगोपाल की डिमांड!: संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान समेत सभी राज्यों को यह सर्कुलर जारी किया है ,कि वह 30 अगस्त तक संगठन में पदों पर शामिल किए जाने के लिए 50% उन नामों की लिस्ट बनाकर एआईसीसी को भिजवा दें, जिनकी आयु 50 वर्ष से कम है. आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में ये फैसला किया गया था कि कांग्रेस पार्टी के संगठन में 50% उन नेताओं की भागीदारी होना जरूरी होगा, जिनकी आयु 50 वर्ष से कम है. हालांकि राजस्थान की ओर से ये नाम भिजवा दिए गए हैं लेकिन इन्हें लेकर भी अंतिम चर्चा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ अजय माकन और केसी वेणुगोपाल 22 अगस्त को करते दिखाई देंगे.