जयपुर. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पद्म भूषण माणिक्यलाल वर्मा की जयंती पर शुक्रवार को पीसीसी मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर माणिक्यलाल वर्मा के सिद्धांतों और कांग्रेस पार्टी के प्रति उनके समर्पण को याद किया गया.
बता दें कि 11 मई 1951 से 22 अप्रैल 1952 तक माणिक्य लाल वर्मा ने राजस्थान कांग्रेस की कमान संभाली थी. तब उनकी कार्यशैली का हर कोई कायल था. इसको लेकर वक्फ बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष खानु खान बुधवाली ने कहा कि माणिक्य लाल वर्मा की कार्यशैली हमेशा अच्छी रही. आजादी के दौरान उनका महत्वपूर्ण योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता.
पुष्पांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्क अली टाक, मुमताज मसीह, खानु खान बुधवाली समेत तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने माणिक्य लाल वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें: जयपुर: वामपंथी किसानों के प्रदर्शन पर भाजपा का पलटवार, कहा- घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं वामपंथी
माणिक्य लाल वर्मा का जन्म 4 दिसंबर 1897 में भीलवाड़ा के बिजोलिया गांव में हुआ था. उन्होंने बिजोलिया किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह आंदोलन विश्व का सबसे लंबे समय तक चलने वाला अहिंसक आंदोलन था. वही टोक और चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी चुने गए. 14 जनवरी 1969 को 71 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.