बीकानेर. कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार जहां किसान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं और सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी और बुधवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे मदन मेघवाल की अगुवाई में जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी एक दिन के उपवास पर बैठे और धरना दिया.
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे मदन मेघवाल का कहना था कि सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है और किसानों को हुए नुकसान से आम उपभोक्ता को भी नुकसान होगा वहीं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए नहीं बल्कि कॉर्पोरेट के लिए काम कर रहे हैं और यह सरकार अडानी और अंबानी की सरकार नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री डोटासरा ने गिनाई विभाग की दो साल की उपलब्धियां...सुनिये क्या कहा
उन्होंने कहा कि किसान कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे हैं और कई किसानों की मौत भी हो गई है, लेकिन सरकार किसानों की बात और पीड़ा सुन नहीं रही है और आने वाले समय में किसान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.