ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता ने CM गहलोत को पत्र लिखकर की प्लाज्मा डोनर्स को इंसेंटिव देने की मांग - cm ashok gehlot

कांग्रेस नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि पंजाब, दिल्ली और कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में भी कोरोना मरीजों को निशुल्क प्लाज्मा उपलब्ध करवाया जाये. साथ ही प्लाज्मा डोनरों को प्रोहत्साहित करने के लिए इंसेंटिव भी दिया जाये.

plasma rate in rajasthan,  pandit suresh mishra
कांग्रेस नेता ने CM गहलोत को पत्र लिखकर की प्लाज्मा डोनर्स को इंसेंटिव देने की मांग
author img

By

Published : May 10, 2021, 4:25 PM IST

जयपुर. जैसे-जैसे कोरोना की दूसरी लहर पीक पकड़ रही है, वैसे-वैसे प्लाज्मा की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. लगातार लोग सोशल मीडिया पर प्लाज्मा की मांग कर रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि पंजाब, दिल्ली और कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में भी कोरोना मरीजों को निशुल्क प्लाज्मा उपलब्ध करवाया जाये. साथ ही प्लाज्मा डोनरों को प्रोहत्साहित करने के लिए इंसेंटिव भी दिया जाये.

पढ़ें: संकट की घड़ी में सेना के रिटार्यड डॉक्टर उतरे मदद में, राजस्थान में देंगे फ्री ऑनलाइन OPD

सुरेश मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में प्लाज्मा के लिए बहुत ही अधिक शुल्क चार्ज किया जा रहा है. वर्तमान में 16500 रुपये लिए जा रहे हैं. जबकि दूसरे राज्यों में निशुल्क या नॉमिनल चार्ज पर प्लाज्मा कोरोना मरीजों को दिया जा रहा है. कर्नाटक में प्लाज्मा डोनर्स को सरकार इंसेंटिव भी दे रही है. वर्तमान में प्लाज्मा की सबसे अधिक डिमांड है. ऐसे में मरीजों को भारी-भरकम रकम प्लाज्म के लिए देनी पड़ रही है. जो की मरीजों के साथ अन्याय है.

प्लाज्मा डोनर्स को इंसेंटिव देने की मांग

सुरेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि पंजाब और दिल्ली में प्लाज्मा मरीजों को निशुल्क दिया जा रहा है तो महाराष्ट्र में 5500 रुपये चार्ज किया जा रहा है. जबकि राजस्थान में 16500 रुपये चार्ज किया जा रहा है. उन्होने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री ने कोविड जांच दरों की कीमत निर्धारित की उसी तरह प्लाज्मा की दरों को निशुल्क या न्यूनतम दर पर देने के निर्देश दें. और कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को इंसेंटिव के रूप में 5 हजार रुपये दिए जायें.

जयपुर. जैसे-जैसे कोरोना की दूसरी लहर पीक पकड़ रही है, वैसे-वैसे प्लाज्मा की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. लगातार लोग सोशल मीडिया पर प्लाज्मा की मांग कर रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि पंजाब, दिल्ली और कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में भी कोरोना मरीजों को निशुल्क प्लाज्मा उपलब्ध करवाया जाये. साथ ही प्लाज्मा डोनरों को प्रोहत्साहित करने के लिए इंसेंटिव भी दिया जाये.

पढ़ें: संकट की घड़ी में सेना के रिटार्यड डॉक्टर उतरे मदद में, राजस्थान में देंगे फ्री ऑनलाइन OPD

सुरेश मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में प्लाज्मा के लिए बहुत ही अधिक शुल्क चार्ज किया जा रहा है. वर्तमान में 16500 रुपये लिए जा रहे हैं. जबकि दूसरे राज्यों में निशुल्क या नॉमिनल चार्ज पर प्लाज्मा कोरोना मरीजों को दिया जा रहा है. कर्नाटक में प्लाज्मा डोनर्स को सरकार इंसेंटिव भी दे रही है. वर्तमान में प्लाज्मा की सबसे अधिक डिमांड है. ऐसे में मरीजों को भारी-भरकम रकम प्लाज्म के लिए देनी पड़ रही है. जो की मरीजों के साथ अन्याय है.

प्लाज्मा डोनर्स को इंसेंटिव देने की मांग

सुरेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि पंजाब और दिल्ली में प्लाज्मा मरीजों को निशुल्क दिया जा रहा है तो महाराष्ट्र में 5500 रुपये चार्ज किया जा रहा है. जबकि राजस्थान में 16500 रुपये चार्ज किया जा रहा है. उन्होने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री ने कोविड जांच दरों की कीमत निर्धारित की उसी तरह प्लाज्मा की दरों को निशुल्क या न्यूनतम दर पर देने के निर्देश दें. और कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को इंसेंटिव के रूप में 5 हजार रुपये दिए जायें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.