जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच आज कांग्रेस सोशल मीडिया पर स्पीक अप ऑनलाइन डेमोक्रेसी अभियान चला रही है, जिसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी समर्थन मिल रहा है. प्रदेश कांग्रेस के भी कई नेता इस अभियान से जुड़े और सोशल मीडिया के साथ ही ट्विटर पर उन्होंने अपने बयान भी जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने भाजपा पर षडयंत्र पूर्वक गैर भाजपा शासित प्रदेशों में सरकार गिराने के षडयंत्र रचने का आरोप लगाया.
अभियान के तहत कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने ट्विटर पर इस अभियान का समर्थन करते हुए लिखा कि जहां एक और मानवता कोरोना से महामारी का सामना कर रही है. वहीं आमजन को राहत देने के बजाय भाजपा ने पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार को षड्यंत्र पूर्वक गिराने की साजिश रची है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी अभियान का समर्थन करते हुए अपना बयान जारी किया. ट्विटर पर उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और उसके नेता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई गैर भाजपा की सरकारों को गिराने का षड्यंत्र रच रहे हैं. डोटासरा ने कोरोना संकट में सराहनीय कार्य करने वाली राजस्थान कांग्रेस सरकार को गिराने का षड्यंत्र जल्द ही बंद करने का भी आग्रह किया.
सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस अभियान का समर्थन किया और कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से लोकतंत्र को खत्म करने की जो भी कोशिश की जा रही है, वो बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाया जाए, क्योंकि लोकतंत्र में जनादेश ही सर्वोपरि है और जनादेश का अपमान करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी.
पढ़ें- 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाए जाने का आग्रह...राज भवन पहुंची पत्रावली
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए भाजपा षड्यंत्र रच रही है. प्रताप सिंह ने कहा यह चुनौती केवल कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है.
खाचरियावास ने कहा विधानसभा की अपनी पावर है, लेकिन उसे भी कमजोर किया जा रहा है. राजनीतिक दलों की लड़ाई में लोकतंत्र को कमजोर नहीं किया जाना चाहिए.
पढ़ें- राजस्थान सियासी उठापटक के बीच भाजपा के इन कद्दावर नेताओं की चुप्पी पर अब चर्चा आम....
प्रदेश कांग्रेस की पूर्व मीडिया चेयर पर्सन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अर्चना शर्मा ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए अपना बयान जारी किया. अर्चना शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के मन में है और आज भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सब संकल्पबद्ध हैं. हम धनबल के आधार पर झुकने वाले नहीं हैं.
शर्मा ने यह भी कहा है कि जिन्हें भाजपा ने प्राशय दे रखा है वो कांग्रेस के सिंबल पर जीते जरूर हैं लेकिन उनकी निष्ठा खत्म हो चुकी है. क्योंकि उन पर अब स्वार्थ हावी हो चुका है.
पढ़ें- राजस्थान सियासी उठापटक के बीच भाजपा के इन कद्दावर नेताओं की चुप्पी पर अब चर्चा आम....
पूनिया ने बताया पाखंड...
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी डिजिटल अभियान को भाजपा ने पाखंड बताया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस के अभियान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को तो लोकतंत्र की दुहाई देने का कोई हक ही नहीं है, क्योंकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही सर्वाधिक लोकतंत्र की हत्या हुई है.