जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में मंगलवार को महापौर का चुनाव होना था और इसके लिए सबसे पहले कांग्रेस के पार्षद मतदान के लिए पहुंचे. इन पार्षदों के साथ कांग्रेस के नेता भी आए थे. इनमें निवर्तमान चेयर पर्सन अर्चना शर्मा, सांगानेर से कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ चुके पुष्पेंद्र भारद्वाज और पूर्व मेयर विष्णु लाटा भी साथ थे. इन सभी नेताओं ने कांग्रेस के पक्ष में 55 पार्षद होने का दावा किया था.
उन्होंने कहा था कि उनके साथ 55 पार्षद आए हैं. नगर निगम ग्रेटर में 150 वार्डों में से 49 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद जीते हैं और शेष निर्दलियों को मिलाकर इन नेताओं ने 55 पार्षद अपने साथ होने का दावा किया था. लेकिन जब परिणाम सामने आए तो कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या सिंह को 53 वोट ही मिले. कांग्रेस पार्षदों के मतदान के बाद बीजेपी के पार्षद भी मतदान के लिए पहुंचे.
यह भी पढ़ें: महापौर चुनाव के दौरान लाहोटी दिखे सक्रिय...कालीचरण सराफ और कैलाश वर्मा रहे नदारद, क्या अब तक हैं दूरियां
इस दौरान उनके साथ सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा साथ आए थे. इन नेताओं ने बीजेपी की ओर से 95 पार्षदों के मतदान का दावा किया था. ग्रेटर नगर निगम में 150 वार्डों में से 88 वार्ड में बीजेपी के पार्षद जीत कर आए हैं और 7 निर्दलीयों को मिलाकर बजेपी नेताओं ने 95 पार्षद साथ होने का दावा किया था, लेकिन जब परिणाम सामने आए तो बीजेपी को 97 वोट मिले. इस तरह से दोनों ही पार्टियों की दावे फेल साबित हुए.
ग्रेटर नगर निगम में स्थिति
- कांग्रेस- 49
- बीजेपी- 88
- निर्दलीय-13
प्रत्याशी पार्टी वोट मिले
- सौम्या गुर्जर बीजेपी- 97
- दिव्या सिंह कांग्रेस- 53