जयपुर. प्रदेश में 49 निकायों के नतीजे लगभग आ चुके हैं. करीब-करीब यह साफ हो गया है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस ने इस बार बीजेपी से बाजी मार ली है. जहां साल 2014 में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस ने इन्हीं निकायों में हार का सामना किया था. वहीं इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस को अच्छी-खासी बढ़त मिली है.
हालांकि अभी कुछ जगहों के नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन 49 में से 30 से ज्यादा निकायों में कांग्रेस ने अपना बहुमत बना लिया है. कई जगह ऐसी भी है, जहां निर्दलीय जिसके साथ जाएंगे उन्हीं के बोर्ड बनेंगे. वहीं मंगलवार राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में इसे लेकर जमकर उत्साह रहा.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: आमेट नगर पालिका में 25 में से 17 वार्डों में कांग्रेस की जीत, 8 पर बीजेपी
सभी मंत्री मिलकर यह कहते नजर आए कि यह जनता का भरोसा है. जो कांग्रेस सरकार के प्रति राजस्थान में उसने दिखाया है. इसके साथ ही मंत्रियों ने एक स्वर में कहा कि अब राम मंदिर और अनुच्छेद- 370 जैसे मामले के नाम पर जनता के वोट नहीं बटोरे जा सकते हैं. जनता विकास के मुद्दों पर वोट देती है.