जयपुर. राजस्थान में कोटा, जोधपुर और जयपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट वितरण का काम नामांकन के अंतिम दिन भी जारी रहा. जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज में आने वाली विधानसभा विद्याधर नगर, सिविल लाइंस, मालवीय नगर, बगरू और सांगानेर के टिकट जारी कर दिए गए हैं.
ऐसे में अब भी झोटवाड़ा, आमेर, हवा महल और किशनपोल विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट जारी नहीं किए गए है, लेकिन सांगानेर विधानसभा में तीन टिकट ऐसे रहे जो पहले जारी किए गए और फिर उन टिकट को वापस ले लिया गया.
पढ़ेंः लोकसभा अध्यक्ष के घर निकला 5 फीट लंबा कोबरा, मचा हड़कंप
दरअसल पहले वार्ड नंबर 66 से महेश शर्मा, वार्ड नंबर 71 से कमल नयन गुप्ता और वार्ड नंबर 91 से आशीष परेवा को कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट दिया गया था, लेकिन सिंबल जारी करने के कुछ देर में ही यह टिकट बदल दिए गए. अब सांगानेर विधानसभा के वार्ड नंबर 66 से मुकेश शर्मा, वार्ड नंबर 71 से धर्म सिंह सिंघानिया और वार्ड नंबर 91 से कमल वाल्मीकि को टिकट दिया गया है. यह तीनों वर्तमान में भी कांग्रेस के पार्षद है और इन तीनों को सेटिंग सेटिंग के आधार पर टिकट दिया गया है.