जयपुर. महिला, दलित, ओबीसी और अन्य वर्गों पर होने वाले अत्याचारों को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने राजस्थान में 2 स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं. वहीं इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए आगामी 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभाग इंदिरा शक्ति मोबाइल एप भी लांच करने जा रहा है साथ ही कांग्रेस नेता लड़कियों को मिर्च स्प्रे भी वितरित करेंगे. यह जानकारी रविवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने दी.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए लिलोठिया ने बताया कि राजस्थान में एडवोकेट बीना कुमारी और नोरंग वर्मा को स्टेट कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है. जो प्रदेश में एट्रोसिटीस की घटना होने पर जिला स्तर पर एक समन्वय कमेटी बनाकर मामले की पूरी रिपोर्ट 15 दिन में विभाग अध्यक्ष को देंगी. इसके अलावा ऑल इंडिया स्तर पर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग 8 मार्च को इंदिरा शक्ति मोबाइल ऐप भी लांच करने जा रहा है, यह मोबाइल एप जयपुर से ही लांच किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मुश्किल समय में मददगार बनेगा 'इंदिरा शक्ति एप', महिला दिवस पर कांग्रेस करेगी लॉन्च
लिलोठिया ने बताया कि महिला दलित ओबीसी और अन्य वर्गों के साथ होने वाली अत्याचार की घटनाओं को रोकना कांग्रेस की प्राथमिकता में शामिल है और जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में हाथरस और उन्नाव जैसी घटनाएं हुईं उसके बाद इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. लिलोठिया ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने हाल ही में जो प्रदेश का बजट पेश किया है, वह बेहतरीन है और पिछले 2 दिन से मैं जिन लोगों के साथ बैठक में शामिल हुआ, उन सभी वर्गों ने इसकी तारीफ की है.
PCC में ली अनुसूचित विभाग की बैठक : लिलोठिया ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. जिसमें विभाग के जयपुर संभाग प्रभारी राजेंद्र बेरवा और विधायक जेपी चंदेलिया सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में विभाग को मजबूत करने की दिशा में कई नेताओं ने सुझाव भी दिए तो कुछ ने संगठन और सरकार के स्तर पर विभाग से जुड़े पुराने और जमीनी स्तर के नेताओं कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया.
बैठक में विभाग के संभाग प्रभारी राजेंद्र बेरवा ने भी खुलकर अपनी बात रखी. लिलोठिया ने कहा कि पार्टी के भीतर इस प्रकार के सुझाव और शिकायतें आना आम बात है लेकिन हम चाहते हैं कि पार्टी में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं नेताओं को पूरी तवज्जो और आगे बढ़ने का मौका मिले और इसी दिशा में कांग्रेस काम कर रही है.